मेरठ

Good News Rail Passenger: प्रयागराज से चलने वाली संगम एक्सप्रेस का होगा सहारनपुर तक विस्तार

Good News Rail Passenger प्रयागराज से मेरठ तक चलने वाली संगम एक्सप्रेस अब प्रयागराज से मेरठ होते हुए सहारनपुर तक जाएगी। इसकी घोषण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने की है। बता दें कि पिछले 20 साल से प्रयागराज को पश्चिमी उप्र के जिलों से जोड़ने की मांग की जा रही है। प्रयागराज में हाईकोर्ट होने के कारण पश्चिमी उप्र के हजारों लोगों का प्रयागराज आना—जाना लगा रहता है। ऐसे में उनके पास मेरठ और गाजियाबाद से ही ट्रेन पकड़ने का विकल्प है।

मेरठJul 21, 2022 / 09:34 am

Kamta Tripathi

Good News Rail Passenger: प्रयागराज से चलने वाली संगम एक्सप्रेस का होगा सहारनपुर तक विस्तार

Good News Rail Passenger पश्चिमी उप्र के लोगों के लिए प्रयागराज जाने के लिए जल्द ही एक और ट्रेन मिलेगी। मेरठ से प्रयागराज को चलने वाली संगम एक्सप्रेस अब सहारनपुर तक जाएगी। यानी इसके चलने मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी। पहले प्रयागराज जाने के लिए मेरठ या फिर गाजियाबाद से इन जिलों के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए आना पड़ता था। लेकिन अब संगम एक्सप्रेस के सहारनपुर से चलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने सहारनपुर में अपने पहले प्रवास में जिले केा प्रयागराज से कनेक्ट करने की मांग जोरदार तरीके से उठाई गई थी। रेलमंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लिया और व्यवस्था बनवाने का भरोसा दिलाया था।
रेलवे सूत्रों के अनुसार इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है। रेल मंत्रालय ने संगम एक्सप्रेस का विस्तार सहारनपुर तक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए शेडयूल तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। बता दें कि मेरठ से प्रयागराज के बीच चलने वाली संगम एक्सप्रेस को अब सहारनपुर तक बढ़ाया जाएगा। ये मांग करीब 20 साल से चल रही है। रेलवे बोर्ड ने संगम एक्सप्रेस को सहारनपुर से चलाने की मांग पूरी करने की पहल शुरू कर दी। रेल मंत्रालय और बोर्ड द्वारा संगम एक्सप्रेस का शेडयूल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े : Minister Dinesh Khatik Resignation Case : मंत्री दिनेश खटीक ने 42 लाइन के इस्तीफा पत्र में 16 बार ये शब्द लिखकर फोड़ा दलित बम

दिल्ली मुरादाबाद व अंबाला रेल डिविजन को इसकी जानकारी दे दी गई है। बता दें कि इस समय प्रयागराज के लिए सहारनपुर से एकमात्र सिर्फ नौचंदी लिंक एक्सप्रेस है। संगम एक्सप्रेस के संचालित होने पर पश्चिमी उप्र के व्यापारियों उद्यमियों, अधिवक्ताओं आदि के साथ आम यात्रियों को राहत मिलेगी। डीआरएम डिंपी गर्ग ने बताया कि संगम एक्सप्रेस को बढ़ाने के बारे में अभी कोई पूरी जानकारी नहीं है। रेलवे बोर्ड को निर्णय करना है। संगम का शेडयूल मिलने पर ही इसके बारे में पूरी तरह से पता चल सकेगा। अब संगम एक्सप्रेस के सहारनपुर तक चलने से लोगों की समस्या हल होगी।

Hindi News / Meerut / Good News Rail Passenger: प्रयागराज से चलने वाली संगम एक्सप्रेस का होगा सहारनपुर तक विस्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.