यह भी देखें: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर बोले ,‘‘देश से माफी मांगे राकेश टिकैत’’, देखे वीडियो समाजवादी पार्टी ही नहीं, कांग्रेस और बसपा भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मजबूत प्रत्याशियों की तलाश में जुटी हुई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रत्याशियों के आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब सपा के टिकट के इच्छुक लोग 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इससे मेरठ सहित पश्चिम के जिलों में उन सपाइयों को आवेदन का मौका मिल जाएगा जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके थे
समाजवादी पार्टी ने इससे पहले प्रत्याशियों के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 जनवरी रखी थी, लेकिन अब दावेदार 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी ने पिछले साल 19 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे। पार्टी अपने वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लेगी। फिलहाल पार्टी का जोर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसंपर्क करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि वर्ष 2017 में भाजपा की आंधी के आगे अगर कोई पार्टी मजबूती से टिक सकी थी तो वह थी समाजवादी पार्टी। जो आज भी प्रदेश में विपक्ष की दमदार भूमिका में है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह भी चुके हैं कि अगर इस बार सपा सत्ता में नहीं आई तो आगे फिर कभी नहीं आ पाएगी।