आज छोटी दिवाली पर भी मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन और मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ रही। दिल्ली और सहारनपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी। हालात ये थे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर चलती ट्रेन में चढ रहे थे। दिल्ली जाने वाली ट्रेनें पीछे से ही पूरी फुल होकर आ रही थी।
जिसके चलते मेरठ से बैठने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज जाने वाली संगम एक्सप्रेस और नौचंदी में ना तो रिजर्वशन मिला और ना जनरल में पैर रखने तक की जगह, इसके चलते लोगों को रिजर्वेशन कोच में खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। लखनऊ और दिल्ली की ओर जाने वाली बसें और ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं।
दिवाली पर सरकारी छुट्टियां कल शनिवार से हुई तो अधिकांश लोग धनतेरस से घरों को निकलना शुरू हो गए। धनतेरस पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए लोगों ने अपनी यात्रा आज शनिवार के लिए टाल दी। इसके बाद जब आज शनिवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे तो कल से अधिक भारी भीड़ आज देखी गई। घर जाने के लिए उमड़े सैलाब से यात्रियों को ट्रेनों और बसों में जगह मिलना ही टेड़ी खीर हो गई।
UP Ujjwala Yojana: दीपावली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर का तोहफा
सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीऐसा ही हाल कुछ शहर की सड़कों का भी रहा। मेरठ के हर प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। सड़कों पर भी तिल रखने की जगह नहीं थी। धनतेरस के एक दिन पहले उमड़ी यात्रियों की भारी भीड़ से ट्रेन में स्लीपर कोच और साधारण कोच में बैठना क्या लोगों के लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में दिवाली पर घर जाने वालों लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई है।