टीम ने सदर बाजार थाने में आमद दर्ज कराने के बाद जोया के वेस्ट एंड रोड पर तिवारी कैंपस स्थित आवास पर छापा मारा। जहां पर आईपीएस और आईएफएस अधिकारी की वर्दी और बैज के साथ आईकार्ड, कई दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके अलावा वहां से लाल एवं नीली बत्ती बरामद हुई है। इसके बाद टीम जोया को लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हो गई।
पाकिस्तानी तानाशाह परवेज मुशर्रफ आना चाहते थे मेरठ, पूर्वजों की कब्र पर फातिहा पढ़ने की थी हसरत
लेती रही हैं वीआईपी सुविधाएं
सदर बाजार पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम में जोया को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। वह फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रही थी। वहां पर अधिकारियों पर रौब गालिब कर रही थी। उसने वहां वीआईपी सुविधाएं भी ले रखी थीं। अधिकारियों को शक होने के बाद उसे पकड़ लिया गया था। यहां उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया।
महिला कांस्टेबल की आनी थी बारात, हल्दी की रस्म के बाद बाथरूम में ऐसी हालत में मिली, मचा हड़कंप
टीम ने नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ से भी उसके बारे में कुछ जानकारियां जुटाई हैं। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत ने बताया कि पहले भी जोया ऐसे फर्जीवाड़े में जेल जा चुकी है।
2019 में पीएम मोदी की रैली में ली थी एस्कार्ट
मेरठ में 28 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जोया खान एस्कार्ट लेकर फर्जी अधिकारी बनकर घूम रही थी। यहां पर तो वह पकड़ी नहीं जा सकी, लेकिन बाद में उसे पकड़ा गया था। इसके बाद भी उसने ऐसे कारनामे बंद नहीं किए।
दुष्कर्म की कोशिश कर रहे युवक का महिला ने चबा डाला पूरा होठ, कटकर गिरा नीचे तो चिल्लाया
जोया आईएफएस और आईपीएस अधिकारी बनकर कई जिलों के पुलिस अधिकारियों पर रौब गालिब करती रही है। जोया के इसी अंदाज के कारण मेरठ के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर सहित अन्य जिलों में भी उसे अक्सर वीआईपी सुविधाएं मिलीं।