यह भी पढ़ेंः
Alert: इलाज के दौरान एक के बाद एक हुर्इ 14 मौतें, जोन में जारी किया अलर्ट, शराब माफियाआें पर कसेगा शिकंजा खादर में दहक रही जहरीली शराब की भट्टी मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के खादर में जहरीली शराब की भट्टी दहक रही है। गंगा के किनारे खादर में कच्ची भट्टियों में मौत का सामान पकाया जाता है। गौरतलब है कि मेरठ में भी कई साल पूर्व जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो चुकी थी।
आबकारी और पुलिस का संरक्षण खादर में कच्ची शराब बनाने का काम करने वालों को पुलिस और आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है। जहरीली शराब के कारोबारी खुलेआम जंगल में भट्टियों को जलाते हैं और कच्ची शराब बनाते हैं। जंगल में उगने वाली लहन से कच्ची शराब तैयार की जाती है। इस भट्टी मालिकों की साठगांठ चौकी से लेकर थाने तक और आबकारी विभाग के अधिकारियों तक होती है। जिसके चलते कोई इनका बाल भी बांका नहीं कर पाता।
यह भी देखेंः
VIDEO: भाजपा के कमल शक्ति अभियान में महिला मोर्चा ने दिखाए तेवर ये हैं अवैध शराब के ठिकाने मेरठ महानगर में भी बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री होती है। इसके लिए महानगर के टीपी नगर, लल्लापुरा और ब्रहमपुरी जैसे मोहल्ले कुख्यात है। यहां भी गलियों में शराब बेचने के लिए छोटे-छोटे किशोर घूमते रहते हैं। माल कहीं और रखकर ये ग्राहक को तलाशते रहते हैं। ग्राहक के आते ही उससे रूपये लेकर शराब का पव्वा पकड़ा दिया जाता है। इसी तरह का एक वीडियो पत्रिका के हाथ लगा। जिसमें एक गली में अवैध शराब बेचने वाले कुछ घूम रहे हैं। ये किशोर दिन भर ग्राहकों की तलाश में रहते हैं। ऐसा नहीं कि इसकी भनक पुलिस को न हो लेकिन सब कुछ थाना पुलिस की सरपरस्ती में चलता है।