दरअसल, रक्षाबंधन के माध्यम से दलितों को भाजपा के पक्ष में करने में महिला मोर्चा की टीम अभी से जुट गई है। मेरठ में पिछले दिनों हुई दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया था। दिल्ली में इस पर हाईकमान की मोहर लगते ही हरी झंडी भी दे दी गई है।
महिला मोर्चा की कार्यकर्ता बांधेगी राखी भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाकर पांच-पांच दलितों को राखी बांधेगीं और उन्हें देश की एकता और हिन्दुत्व के रक्षा की शपथ दिलाएंगी। भाजपा का मानना है कि इस त्योहार के बहाने से दलित फिर से भाजपा से जुड़ सकेंगे। मेरठ में जिस तरह से तीन-चार जातीय संघर्ष हुए हैं, उनसे दलित समुदाय में भाजपा सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। इसको लेकर दलित समुदाय सरकार के विरोध में महापंचायत भी कर चुका है।
क्षेत्रीय टीम को सौंपी तैयारी की जिम्मेदारी दलितों को राखी बांधने के कार्यक्रम की तैयारी की जिम्मेदारी क्षेत्रीय टीम को सौंपी गई है। जिसकी तैयारी क्षेत्रीय टीम ने पूरी कर ली हैं। पश्चिम क्षेत्र के दलितों के बस्तियों की सूची बनाकर प्रदेश इकाई को भेजी गई है। दलित लोगों के मोबाइल में नमो एप भी डाउनलोड कराया जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा की दो महिला कार्यकर्ता दलित बस्तियों में जाएंगी और वहां पर पांच-पांच पुरुषों को राखी बांधेंगी। उनके लिए फल और मिठाइयां भी लेकर पहुंचेंगी। महिला कार्यकर्ता अपने दलित भाईयों के साथ सेल्फी लेकर इसको नमो एप पर अपलोड़ करेंगी। मेरठ में इसके लिए टीम बना दी गई हैं। इसी बहाने उनका आधार नंबर भी लेने के लिए भी कहा गया है।
माना जा रहा है कि इससे जहां पार्टी के मतदाता सूची बनवाने एवं उसमें संशोधन की गति तेज होगी, वहीं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा सकेगा। महानगर प्रवक्ता महिला मोर्चा सीमा श्रीवास्तव के अनुसार भाजपा दलित भाइयों और उनके परिवार के साथ हर समय खड़ी रही है। रक्षाबंधन के मौके पर दलित भाइयों को राखी बांधकर उनसे रिश्तों को और मजबूत किया जाएगा।