scriptUP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट | Rain broke 20 years record in Delhi NCR, Rain red Alert in UP | Patrika News
मेरठ

UP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट

UP Weather Update: मानसून बारिश ने एनसीआर में पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। गाजियाबाद और नोएडा में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यूपी के पश्चिम जिलों में बारिश और बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मेरठJul 09, 2023 / 11:21 am

Kamta Tripathi

UP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट

बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड

UP Weather Update: आज रविवार में दिन की शुरूआत बारिश से हुई है। बारिश से तापमान गिरा है। वहीं यूपी का बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। यूपी में मानसूनी बारिश से कई जिलों में बिजली गिरने की खबर है। यूपी के एनसीआर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। एनसीआर के शहरों में हो रही बारिश से 20 साल का रिकार्ड टूट गया है। आज सुबह से फिर से बारिश शुरू है। आज रविवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड, बागपत, बुलंदशहर के अलावा मुजफ्फरनगर और आसपास के जिलों कल शनिवार से बारिश हो रही है। एनसीआर में भीषण बारिश का माहौल है।
UP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट
आसमान में घने काले बादल हैं। कल पश्चिम यूपी के जिलों में दिन भर मूसलाधार बारिश हुई। जिससे पिछले 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक गाजियाबाद और नोएडा के अलावा दिल्ली में 126.1 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। इससे पहले 2003 में 133. मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी। शनिवार को नौ घंटे की बारिश से तापमान भी सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस नीचे आग गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि एनसीआर वालों को अभी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज रविवार को भारी बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानी डॉ. एन सुभाष ने बताया कि आज रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

शनिवार सुबह से हो रही बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हैं। शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे तक 126.1 एमएम बारिश दर्ज हुई है। इससे पहले 24 घंटे में 133.4 एमएम बारिश 10 जुलाई 2003 को दर्ज की गई थी। जबकि ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड 21 जुलाई 1958 को 266.2 एमएम बारिश का दर्ज है। उन्होंने बताया कि शाम के समय सबसे अधिक बारिश रिज क्षेत्र में 128 एमएम दर्ज की गई। डॉ. सुभाष ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव आया है। इसके चलते शनिवार को भारी बारिश हुई। आज रविवार को ऐसी स्थिति बनी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Rain havoc: बिजली गिरने से एक की मौत, करंट ने ली सगे भाइयों की जान

उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक चक्रवाती दशा बनी हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले 24 से 36 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम राज्यों के अधिकांश जिलों पर तेज बारिश की संभावना है। अगले कुछ दिन तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। शनिवार को मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। हालांकि रविवार को इसमें कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन इसके बाद भी बारिश का दौर 14 जुलाई तक रहेगा।

Hindi News / Meerut / UP Weather Update: बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकार्ड, इन जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात का रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो