यह भी पढ़ेंः ट्रेन में बिकने वाली चाय कैसे बनती है, यह देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
पिछले पांच सालों से मंदिर में भजन किर्तन कराने वाले पुजारी का शव मिलने से लोग हैरान है। पुजारी का नाम संदीप है। वह सिलाना गांव का का ही रहने वाला है। बताया जाता है कि वह पिछले पांच साल से घर और परिवार त्याग कर मंदिर में ही रहता था। गांव के लोग भी उसकी भगवान की भक्ति के कायल थे, लेकिन अब अचानक जब उसकी हत्या की खबर गांव में फैली तो लोगों को यकीन नहीं हुआ। जिसने पुजारी संदीप की हत्या की खबर सुनी वो अपने आप को रोक नहीं पाया और मंदिर पहुँचकर घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में अब स्टार होटल में जर्मन नागरिक के साथ हो गया ये कांड, मचा हड़कंप
घटना की खबर मिलते ही छपरौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को खूंटी से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हालांकि, घटना के बाद एएसपी बागपत मौके पर पहुँचे। उन्होंने लोगो से घटना के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन न तो कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा और न ही अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट हुआ है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में फिर बड़ा घोटाला आया सामने, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप
पुजारी की हत्या के बाद ग्रामिणो में दुख की लहर है
एक ग्रामीण ने बताया के पुजारी संदीप से पहले उनके पिता ने भी इसी शिव मंदिर में तपस्या की थी। पिता की मौत के बाद संदीप शिव मंदिर में तपस्या कर रहे थे। पिछले 5 साल से मंदिर में रहकर ही संदीप पूजा-पाठ और तपस्या किया करते थे। उनकी हत्या का बहुत अफसोस है और ये गांव के लिए भी शर्म की बात है। हालांकि, पुजारी कि किसी से भी गांव में दुश्मनी नही थी, लेकिन पुजारी की हत्या के पिछे कई सवाल है जिसके जवाब अभी पुलिस तलाश रही है, जिसका खुलासा हत्या से पर्दा उठने के बाद ही होगा। लेकिन ये पुलिसया कार्येशेली पर निर्भर करता है कि कब तक वह पुजारी के कातिलों को सलाखों के पीछे पहुचती है।