यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: अभी दो दिन और बढ़ेगी ठंड, तापमान में रिकार्ड गिरावट आएगी आज जुमे की नमाज को लेकर शहर में बहुत सतर्कता रही। पुलिस के साथ-साथ छह कंपनियां अर्धसैनिक बल को भी तैनात किया गया था। सड़कों पर एडीजी प्रशांत कुमार, डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी, एसपी सिटी डा. एएन सिंह, एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी समेत, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार पांडेय समेत तमाम अफसर सड़कों पर उतरकर जगह-जगह निरीक्षण कर रहे थे। जुमे की नमाज से पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठकें की और इलाकों में लोगों से अपील करने की अपील भी की। दोपहर के समय जुमे की नमाज के ठीक पहले पूरी फोर्स अलर्ट मोड में आ गई। अफसरों की निगरानी एक सप्ताह पहले हुए बवाल के स्थानों हापुड़ रोड, भूमिया का पुल, कोतवाली क्षेत्र और लिसाड़ी गेट पर ज्यादा रही।
यह भी पढ़ेंः
शादी समारोह में जूता चुराई की रस्म में मिली स्कूटी पर विवाद, फिर पंचायत होने के बाद मारी गोली शहर की सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज सम्पन्न होने के बाद नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन अन्य धर्म गुरुओं और गणमान्य लोगों को साथ लेकर हापुड़ अड्डा चौराहा पहुंचे। उस समय वहां एसपी सिटी डा. एएन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार पांडेय समेत अन्य अफसर भी थे। वहां पहुंचने पर अफसरों ने इस सबको गुलाब भेंट किया और कहा ये अमन का फूल है। इसके बाद इन लोगों ने काफी देर तक बैठकर शहर की मौजूदा शांति स्थिति की चर्चा की।