scriptयुवती से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिसकर्मी से राइफल छीनकर हो रहे थे फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो | Police encounter accused of molesting woman in meerut | Patrika News
मेरठ

युवती से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिसकर्मी से राइफल छीनकर हो रहे थे फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो

Highlights

कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिसकर्मी से राइफल छीनी दोनों आरोपियों ने
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दोनों आरोपियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़
दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में सिपाही भी हुआ घायल

 

मेरठDec 28, 2019 / 11:24 am

sanjay sharma

मेरठ। हाइवे पर टेंपो सवार युवती से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने वाले टेंपो चालक को पुलिस ने आम जनता की मदद से गिरफ्तार कर लिया। युवती की शिकायत पर टेंपो चालक और उसके एक दोस्त के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ और चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। युवती का आरोप था कि उससे दरिंदगी की गई, मारपीट हुई, पर्स और मोबाइल लूट लिया, लेकिन पुलिस सिर्फ छेड़छाड़ और चोरी की धाराओं में ही मामला रफा दफा करना चाहती है। इसी बीच एक और घटना हो गई।
यह भी पढ़ेंः Meerut: पुलिस अफसरों ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को दिए गुलाब और कहा- ये है अमन का फूल, देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार आरोपी दोनों युवकों को जब मेडिकल कराने के बाद जेल भेजा जा रहा था तभी वह मौका देखकर खेत में फरार हो गए। आरोपियों ने एक सिपाही की राइफल भी लूट ली। जल्द ही पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के बाद पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। सभी घायलों का देर शाम तक जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था।
गुरुवार को सुबह कंकरखेड़ा हाइवे पर एक टेंपो चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर शोरूम में काम करने वाली एक युवती से जबरदस्ती करने का प्रयास किया। युवती के अनुसार आरोपियों ने पहले उससे लूटपाट की उसके बाद उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। डाबका चैराहे पर वह चलते टेंपो से कूदकर भागी तो टेंपो चालक और उसके साथी ने दोबारा उसे टेंपो में डाल लिया और डाबका गांव की ओर लेकर चल दिए। इस पर मनोज नाम के एक युवक ने टेंपो का पीछा कर स्थानीय लोगों की मदद से उसे रुकवा लिया। इसके बाद टेंपो चालक बॉबी गुप्ता और उसके साथी राहुल को दबोचकर जमकर धुनाई की गई। सूचना पुलिस को भी दी गई, करीब एक घंटे बाद पुलिस पहुंची और पीड़ित युवती और आरोपियों को लेकर थाने आ गई।
यह भी पढ़ेंः CAA: जुमे की नमाज के दौरान इस बार गली-मोहल्ले तक में रखी गई कड़ी निगरानी, देखें वीडियो

तहरीर देकर युवती परिजनों के साथ चली गई। वहीं आरोपी थाने में ही रहे। पुलिस के अनुसार आरोपी बॉबी गुप्ता और उसके दोस्त को जेल भेजने के लिए ले जा रही थी, तभी इन्होंने मौका पाकर एक सिपाही सुभाष मलिक की राइफल छीन ली और खेत में फरार हो गए। सीओ दौराला जितेन्द्र सरगम ने बताया कि दोनों आरोपियों के फरार होने के बाद पुलिस ने काफी देर तक कांबिंग की जिसमें मुठभेड़ के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से राइफल भी बरामद हो गई है। इसमें एक दरोगा सुभाष भी घायल हुए हैं।

Hindi News / Meerut / युवती से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिसकर्मी से राइफल छीनकर हो रहे थे फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो