यह भी पढ़ेंः
केरल के ‘निपह’ वायरस के कारण प्राइवेट अस्पतालों ने नर्सों की छुट्टी रद की दस रुपये कम पड़ने पर हुआ था विवाद मेरठ में आज सीएनजी पंप पर पैसों के विवाद पर युवक की हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों का आरोप है मात्र 10 रुपये के लिए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट (मलद्वार) से नोज़ल डालकर गैस भर दी गई। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस ने फ़िलहाल युवक के शव पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः
पुलिसकर्मियों को कार में लेकर भागने लगा आरोपी, पढ़िए यह रोचक घटना यह है पूरा मामला थाना खरखौदा क्षेत्र के बिजली बम्बा बार्इपास स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप का है। रविवार को एक टेम्पो में गैस भरवाने इमरान नाम का युवक पहुंचा था। परिवार के लोगों का कहना है कि उसके पास मात्र गैस भरवाने के लिए दस रुपये कम पड़ रहे थे। इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और इमरान के बीच में कहासुनी हो गई। यह इतनी बढ़ गई कि उसकी जमकर पिटाई कर डाली। परिजनों का आरोप है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने इमरान को जबरन पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट (मलद्वार) से गैस भर दी गई है। करीब एक घंटे के इस घटनाक्रम में इमनान की हालत बिगड़ गर्इ आैर उसकी मौत हो गर्इ। इस बात से गुस्साए लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे कर परिवार को शांत किया और गुस्साए लोगों को तोड़फोड़ करने से रोका। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि मौत की असली वजह क्या है। गुस्साए परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिकों से मिलीभगत कर आरोपियों को भगा दिया आैर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। इस हंगामे के बीच पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः
सौ करोड़ के कर्जदार मेरठ के नीरव मोदी की सम्पत्ति पर पिछले 15 दिन में लग गए 25 नोटिस! सीआे ने कहा सीआे चक्रपाणि त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति की तबियत खराब हो गर्इ है। मौके पर पहुंचकर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता लग पायेगा। फ़िलहाल पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है और पेट्रोल पंप से सी डी आर अपने कब्जे में ले ली है।
यह भी पढ़ेंः
मायावती ने अपने सिपाहियों को दिया कैराना मेें जीत हासिल करने का यह
मंत्र