scriptअभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सपाई ने लगाए गंभीर आरोप, सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका | Petition filed in High Court seeking CBI probe in death of Sushant | Patrika News
मेरठ

अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सपाई ने लगाए गंभीर आरोप, सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका

Highlights- याचिका में महाराष्ट्र के किसी मंत्री का हाथ होने का लगाया आरोप- राजपूत की मौत मामले मे दर्ज एफआईआर चुनावी एजेंडा- मुंबई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर की सीबीआई जांच की मांग

मेरठAug 03, 2020 / 11:36 am

lokesh verma

sushant.jpg

Sushant Singh Rajput

मेरठ. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। सपा से ताल्लुक रखने वाले मेरठ के एक युवक ने मुंबई हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में महिला IAS ऑफिसर पर घर में घुसकर हमला, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vd6q0?autoplay=1?feature=oembed
मेरठ के रहने वाले अभिषेक सोम की मानें तो महाराष्ट्र के किसी कद्दावर मंत्री का भी हाथ इस पूरे प्रकरण के पीछे हो सकता है। वहीं, बिहार में इस समय चुनावी माहौल है और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जो एफआईआर बिहार पुलिस ने दर्ज की है। वह केवल एक चुनावी एजेंडा बनकर रह गई है। राजनीतिक दल उस पर सियासत की रोटियां सेक रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मांग उठाई कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो और असल आरोपी जेल जाए।

बता दें कि अभिेनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या किए जाने के बाद अब उनकी रहस्यमयी मौत की गुत्थी और अधिक उलझती जा रही है। इसमें कई फिल्म अभिनेत्रियों के नाम भी सामने आ रहे हैं। वहीं, सुशांत के परिजनों ने भी अभिनेत्री पर आरोप लगाए हैं। अभिनेता सुशांत सिंह के परिजनों ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह 34 वर्ष के थे। अभी तक सुशांत की आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन उस दौरान फ्लैट की तलाशी में मुंबई पुलिस को कुछ दवाइयां मिली थीं, जिससे लगता है कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे। मुंबई पुलिस के साथ अब बिहार पुलिस भी अभिनेता के आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस पर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई है।

Hindi News / Meerut / अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सपाई ने लगाए गंभीर आरोप, सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट में लगाई याचिका

ट्रेंडिंग वीडियो