पुलिस ने प्राप्त जानकारी के मुताबिक पति से तलाक होने के बाद से एक शिक्षिका अपने बच्चों के साथ गंगानगर में माता-पिता के पास ही रहती है। उनकी बेटी को बुखार के अलावा गले में दर्द की शिकायत थी। महिला ने अपनी बेटी केा मामा के साथ सोमवार को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के क्लीनिक पर इलाज के लिए भेजा था। आरोप है कि इलाज के बहाने डॉक्टर बच्ची को क्लीनिक में भीतर कमरे में ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
मेरठ का व्यापारी हुआ दिवालिया तो पीएम मोदी और सीएम योगी से मांगी इच्छामृत्यु की अनुमति
बच्ची ने घर पर रोते हुए इस पूरी शर्मनाक घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। परिजन जब डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे तो डॉक्टर ने आरोपों को गलत बताए। इसके बाद शिक्षिका बेटी को लेकर गंगानगर थाने पहुंची। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। आरोपी डॉक्टर की तलाश में दबिश दी जा रही है। मेरठ में किसी बच्ची के साथ डॉक्टर के द्वारा दुष्कर्म का ये पहला मामला सामने आया है। जिससे पूरा चिकित्सा जगत को शर्मसार कर दिया है। इस बारे में आईएमए के पदाधिकारी भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।