scriptChristmas Day: गूंजे यीशु के जन्म की खुशी के गीत, देश के मौजूदा हालातों पर अमन-शांति की प्रार्थना, देखें वीडियो | peace prayer on current conditions of country on Christmas Day | Patrika News
मेरठ

Christmas Day: गूंजे यीशु के जन्म की खुशी के गीत, देश के मौजूदा हालातों पर अमन-शांति की प्रार्थना, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ के ऐतिहासिक गिरजाघरों में की गई विशेष सजावट
लोगों ने एक दूसरे को खिलाया केक दी क्रिसमस की बधाई
बुधवार की सुबह से प्रमुख गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं

 

मेरठDec 25, 2019 / 11:31 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। गिरिजाघरों (Churches) में आधी रात के सन्नाटे में घंटों की ध्वनि गूंजी और यीशु (Yeshu) के जन्म की खुशी के गीत वातावरण में तैरने लगे। लाइटों (Lights) से भव्य रूप से सजे चर्च किसी दूसरे लोक का अहसास कर रहे थे। कड़ाके की ठंड के बावजूद देर रात चली प्रार्थना सभाओं में भीड़ रही। प्रार्थना के बाद मसीही समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस (Christmas Day) की बधाई दी और केक खिलाया। बुधवार की सुबह भी प्रमुख चर्चो में विशेष प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अभी दो दिन और बढ़ेगी ठंड, तापमान में रिकार्ड गिरावट आएगी

सेंट जोजफ चर्च में बिशप स्वामी फ्रांसिस कालिस्ट ने संदेश दिया। कहा कि ख्रीस्त जयंती की शुभकामना तभी सार्थक होगी जब अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों के बीच भाईचारा कायम रहे। भाईचारा ऐसा होना चाहिए, जो विभिन्न प्रकार की विचारधाराओं के बावजूद एक-दूसरे का सम्मान करने और परस्पर सुनने की क्षमता प्रदान करे। इस अवसर पर देश के मौजूदा हालात को लेकर अमन और शांति की प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: प्रियंका और राहुल को मेरठ में रोकने पर कांग्रेसियों में आक्रोश, धरने पर बैठकर कहा- हिन्दू-मुस्लिम एक हैं

रात 12 बजे मिस्सा बलिदान हुआ। फादर जान चिमन, फादर रोज, बेनेडिक्ट, फादर थाॅमस, फादर राय आदि मौजूद रहे। चर्च के क्वायर ग्रुप के साथ सुर में सुर मिलाते हुए कलीसियाओं ने बालक यीशु नमन तुम्हें, हम चरवाहे नाचे झूमके, आया मसीहा चरनी में तू पापियों को बचाने को आदि गीतों का गायन किया। पल्ली पुरोहित जान चिमन ने बताया कि बेथलहम की गौशाला में यीशु का जन्म हुआ था। चर्च में हृदय के आकार की चरनी बनाई गई। एक ओर यीशु के जन्म को दर्शाया गया और दूसरी ओर झरने का दृश्य था। शर्मा नगर के पास स्थित सेंट लुक्स चर्च के परिसर में फादर सहाय राज ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर और इंसान के मिलन का प्रतीक है। यह संदेश देता है कि मनुष्य भी ईश्वर बन सकता है। आज के माहौल में सबसे ज्यादा शांति, भाईचारा और सेवा की जरूरत है।
फादर येशु अमृतम ने भी विशेष प्रार्थना सभा में भाग लिया। चर्च विश्वासियों से खचाखच भरा रहा। बच्चा पार्क स्थित सेंट थामस चर्च में फादर पारितोष अभिषेक नोएल ने होली कम्यूनियन सर्विस संपादित की। रंगीन परदों से चर्च सजाया गया। रुड़की रोड स्थित सेंट पाल मैथोडिस्ट चर्च में फादर रेव्ह. डेविड मसीह ने कहा कि परमेश्वर ने यीशु के रूप में अपना इकलौता पुत्र लोगों को पापों से मुक्त करने के लिए धरती पर भेजा है। साकेत स्थित सिटी मेथोडिस्ट चर्च में भी प्रार्थना हुई।

Hindi News / Meerut / Christmas Day: गूंजे यीशु के जन्म की खुशी के गीत, देश के मौजूदा हालातों पर अमन-शांति की प्रार्थना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो