script‘स्वर्णिम भारत’ के लिए मेरठ की छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ, कहा- लोगों को भी करेंगे जागरूक, देखें वीडियो | patrika swarnim bharat abhiyan in meerut school | Patrika News
मेरठ

‘स्वर्णिम भारत’ के लिए मेरठ की छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ, कहा- लोगों को भी करेंगे जागरूक, देखें वीडियो

Highlights

#BeCleanGoGreen सफाई को हां, प्लास्टिक को ना
मेरठ के सेंट देवाश्रम इंटर कालेज की छात्राओं ने ली शपथ
कहा- रोजाना करेंगे सफाई, प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद

 

मेरठJan 28, 2020 / 12:25 pm

sanjay sharma

gogreen.jpg
मेरठ। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के मौके पर ‘पत्रिका’ की ओर से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत आम नागरिकों से 70 घंटे यानी रोजाना साढ़े 11 मिनट अपने गांवों और शहरों में सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति का आह्वान किया जा रहा है। ताकि लोग अपने आसपास सफाई रखें और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी बंद कर दें। साथ ही आसपास के लोगों को प्रोत्साहित करें। इसी कड़ी में मेरठ के लोहिया नगर स्थित सेंट देवाश्रम इंटर कालेज की छात्राओं ने पत्रिका के इस अभियान के अंतर्गत शपथ ली और लोगों को अपने आसपास सफाई रखने और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।
Video: स्‍कूलों बच्‍चों ने ली गांव को साफ करने की शपथ, कहा- दूसरों को भी करेंगे जागरूक

बता दें कि ‘पत्रिका’ की ओर से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान की पहली कड़ी #BeCleanGoGreen थीम पर लोगों से सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करने की अपील की जा रही है। इसके अंतर्गत मेरठ शहर के लोहिया नगर स्थित सेंट देवाश्रम इंटर कालेज की छात्राओं ने टीचर्स के सथ सामूहिक रूप से शपथ लेते हुए कहा कि आज से हम अपने गांव और शहर के इलाकों में सफाई रखेंगे और प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देंगे। साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक करेंगे।

Hindi News / Meerut / ‘स्वर्णिम भारत’ के लिए मेरठ की छात्राओं ने ली स्वच्छता की शपथ, कहा- लोगों को भी करेंगे जागरूक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो