scriptChaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहूलियत | Part time PhD will start in Chaudhary Charan Singh University | Patrika News
मेरठ

Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहूलियत

Chaudhary Charan Singh University सब कुछ ठीक रहा तो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रदेश का ऐसा विश्वविद्यालय होगा। जहां पर पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा उपलब्ध होगी। यानी लोग फुल टाइम पीएचडी के साथ पार्ट टाइम पीएचडी भी कर सकेंगे। इसका लाभ नौकरी पेशा लोगों को मिलेगा।

मेरठFeb 14, 2022 / 06:41 pm

Kamta Tripathi

Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहुलियत

Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहुलियत

Chaudhary Charan Singh University चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अब फुल टाइम पीएचडी के साथ पार्ट टाइम पीएचडी भी की जा सकेगी। इसको शुरू करने का खाका तैयार किया जा चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही फुल टाइम के साथ पार्ट टाइम पीएचडी शुरू कर दी जाएगी। पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर तैयार किए आर्डिनेंस में इसको शामिल किया गया है। इस पर अंतिम मुहर राजभवन की ओर से लगनी है। वहां पर इसको सहमति के लिए भेजा गया है।

विवि में पीएचडी प्रवेश संबंधी आर्डिनेंस तैयार करने के लिए 19 फरवरी तक का समय है। इसके बाद 21 फरवरी को कार्यपरिषद की बैठक में आर्डिनेंस को अनुमोदित कर अंतिम स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा जाएगा। पार्ट टाइम पीएचडी में ऐसे अभ्यर्थियों को मौका मिल सकता है, जो किसी जगह नौकरी करते हैं और आगे गुणवत्तापरक शोध करना चाहते हैं। वे अपने संस्थान से एनओसी लेकर पीएचडी में पंजीकृत हो सकते हैं। इसमें कम से कम छह दिन हर सेमेस्टर रिसर्च वर्क करना होगा। पार्ट टाइम पीएचडी करने वाले शोधार्थी किसी भी तरह की स्कालरशिप नहीं पाएंगे।
यह भी पढ़े : Schools opening from Tomorrow : आनलाइन कक्षाओं को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, दो साल बाद नर्सरी—केजी परिसर में चहकेंगे नौनिहाल

ये होगा पार्ट टाइम पीएचडी करने की समय की अवधि
पार्ट टाइम पीएचडी कम से कम चार साल और अधिक से अधिक आठ साल में पूरी की जा सकेगी। इसी के साथ ही पार्ट टाइम पीएचडी के लिए पांच साल की सेवा जरूरी होगी। इसके लिए अपने संस्थान से अनुभव सर्टिफिकेट भी देना होगा। अभी केवल केंद्र सरकार, राज्य सरकार, आ‌र्म्ड फोर्स, पब्लिक सेक्टर या बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के अभ्यर्थी डीआरसी के लिए आवेदन कर सकेंगे। पार्ट टाइम पीएचडी में चयन के लिए विवि स्तर पर टेस्ट लिया जाएगा। इसमें 70 प्रतिशत वेटेज राइटअप और 30 प्रतिशत कार्य क्षेत्र में अनुभव को दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता और परफार्मेंस, इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। पीएचडी के आर्डिनेंस पर निर्णय अभी कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला को लेना है। प्रोवीसी वाई विमला ने बताया कि आर्डिनेंस में यह व्यवस्था की गई है कि अब विवि में पार्ट टाइम पीएचडी भी शुरू की जाए। कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला की सहमति के बाद यह आर्डिनेंस राजभवन भेजा जाएगा।

Hindi News / Meerut / Chaudhary Charan Singh University : अब मिलेगी पार्ट टाइम पीएचडी की सुविधा,नौकरी पेशा को मिलेगी सहूलियत

ट्रेंडिंग वीडियो