scriptपीएसी जवानों के परिजन भी निकले कोरोना पॉजिटिव, इस जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं हाॅटस्पाॅट | PAC soldiers family turned Corona positive in Meerut | Patrika News
मेरठ

पीएसी जवानों के परिजन भी निकले कोरोना पॉजिटिव, इस जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं हाॅटस्पाॅट

Highlights

मेरठ में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 349
अब तक 21 संक्रमित मरीजों की हो चुकी मौत
177 मरीज ठीक होकर भेजे जा चुके हैं घर

 

मेरठMay 21, 2020 / 11:21 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना संक्रमण से मेरठ की छठीं वाहिनी पीएसी के जवान और उनका परिवार दहशत में हैंं। कोरोना संक्रमण अब पीएसी के आवासीय परिसर तक पहुंच गया है। पीएसी छठी बटालियन (आरआरएफ) में कोरोना संक्रमित आए फॉलोवर की पत्नी और दो बेटे भी संक्रमित पाए गए। यह पहला मामला है, जब पीएसी की आवासीय कॉलोनी तक कोरोना संक्रमण पहुंचा है। इसके मद्देनजर कुछ और फॉलोवर व जवानों के सैंपल जांच को भेजे गए हैं। मेरठ जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 349 तक पहुंच गई है। इनमें से 21 की मौत हो चुकी है, जबकि 177 मरीज ठीक हो चुके हैं। जनपद में अब दो नए हॉटस्पॉट बढ़कर कुल संख्या 51 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद में इन शर्तों के साथ चिमनियों से निकल सकेगा धुआं, रेड जोन के कारण नहीं खुलेंगे बाजार

रुड़की रोड स्थित पीएसी के अब तक 12 जवान संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसमें एक फॉलोवर, आठ रिक्रूट और दो जवान हैं। चार दिन पहले फॉलोवर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके बाद उनकी पत्नी और दो बेटों के सैंपल लिए गए थे। बुधवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीनों को पीएसी कैंपस से मेडिकल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, फॉलोवर को सांस की दिक्कत थी। वह पीएसी के जवान के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ। पीएसी जवान की ड्यूटी दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी गेट पर थी। पीएसी कैंपस से अब तक 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है, लेकिन आवासीय कॉलोनी से यह संक्रमण का पहला मामला है।
यह भी पढ़ेंः Shani Amavasya 2020: 187 साल बाद बन रहे कई शुभ योग, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए अपनी राशि के अनुसार करें ये उपाय

बुधवार को नौ सैंपल जांच को भेजे गए हैं। इसमें पांच फॉलोवर, 3 कांस्टेबल और एक हेड कांस्टेबल हैं। इससे पहले पीएसी के 96 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। कमांडेंट मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि निगेटिव आए जवानों को एकदम अलग रखा है। कैंपस में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जवान हर रोज ड्राई फ्रूट्स, काढ़ा और ग्रीन-टी ले रहे हैं।

Hindi News / Meerut / पीएसी जवानों के परिजन भी निकले कोरोना पॉजिटिव, इस जनपद में लगातार बढ़ रहे हैं हाॅटस्पाॅट

ट्रेंडिंग वीडियो