गणेशोत्सव का त्यौहार भक्तिभाव से मनाने के लिए इस बार भक्तगणों में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही हैं। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते लोग गणेशोत्सव भी नहीं मना पाए थे। कोरोना संक्रमण कुछ कम हुआ तो त्योहारों को भी लोग उत्साह के साथ मना रहे हैं। मोदक के साथ तरह-तरह की विविध प्रकार की मिठाईयां भी बिक्री के लिए तैयार हैं। पिछले कुछ सालों में जिले में गणेश महात्सव मनाने का प्रचलन अधिक बढ़ा है। गणेश चतुर्थी के साथ ही गणेश महोत्सव की शुरूआत होती है। गणेश महोत्सव में प्रतिदिन गणपति की पूजा कर उनके प्रिय मोदक से भोग लगाया जाता है। इन बार बाजार में जोधपुरी मोदक, मावा मोदक, मलाई मोदक, घिया मोदक, काजू मोदक, बदाम मोदक, काजू बादाम मोदक, बेसन मावा मोदक, मावा पिस्ता मोदक की वैराइटी से दुकानें सजीं हुई हैं।