यह भी पढ़ेंः
मनचले के खौफ से एक महीने तक घर से बाहर नहीं निकली महिला, अब परिवार के साथ शहर छोड़ा पुलिस की जांच में अभी तक यह सामने आया है कि शिक्षिका अपने फेसबुक दोस्त पाकिस्तान के नदीम के साथ काफी समय से चैटिंग कर रही थी। नदीम दुबई में एक कंपनी में कार्यरत बताया जा रहा है। शिक्षिका ने नदीम के साथ मिलकर घरवालों से छिपाते हुए प्लानिंग बनाई। चार नवंबर को उसका पासपोर्ट, वीजा बनकर आया, जिसका पूरा खर्च दुबई से ऑनलाइन किया गया। उसके बाद शिक्षिका स्कूल जाने की बात कहकर सात नवंबर को घर से निकली, उसी दिन उसकी लोकेशन पहले दिल्ली एयरपोर्ट और फिर दुबई में मिली। इस मामले में शिक्षिका के परिजनों ने प्रधानमंत्री से अपनी बेटी को वापसी की गुहार लगाई थी।
यह भी पढ़ेंः
एसएसपी ने जेल का अचानक निरीक्षण किया तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो पुलिस के अनुसार दुबई में भारतीय दूतावास के सम्पर्क में शिक्षिका आ गई है। अब उसके जल्दी ही बयान होंगे। शिक्षिका के परिजनों ने भारतीय दूतावास को ट्वीट किया था, जिसमें वहां से जवाब मिला है कि इस ओर काम चल रहा है और शिक्षिका के बयान जल्द ही होंगे। दुबई से शिक्षिका का आना या नहीं आना उसके बयान में निर्भर करता है। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दिल्ली में यूएई दूतावास को फिर से रिमाइंडर जारी कर जवाब मांगा गया है।