scriptWeather Forecast: 20 और 21 को शीतलहर के बीच बरसेंगे बदरा, अभी और गिरेगा पारा, जानें IMD की नई भविष्यवाणी | New prediction of Meteorological Department it will rain amid cold wave on 20th and 21st | Patrika News
मेरठ

Weather Forecast: 20 और 21 को शीतलहर के बीच बरसेंगे बदरा, अभी और गिरेगा पारा, जानें IMD की नई भविष्यवाणी

Weather Forecast: मौसम विभाग का अभी ताजा अपडेट सामने आया है। इसके मुताबिक अभी शीतलहर और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली हैं। वहीं, 20 और 21 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इससे एक बार फिर पारा गिरने की संभावना है।

मेरठJan 20, 2024 / 09:18 pm

Anand Shukla

weather_forecast.jpg

तापमान गिरने से एक बार फिर सर्द बढ़ जाएगी।

यूपी समेत पूरे देश में शीतलहर के चलते लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यूरोप से आ रही सर्द हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ रही है। हालांकि अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। प्रदेश में इस समय लगातार मौसम करवटें बदल रहा है। कई जिलों में शीतलहर चल रही है। कई जिलों में ठंड़ा दिन की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने 20 जनवरी को यूपी के 19 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी में 21 जनवरी को कैसा मौसम रहेगा, आइए जानते हैं।
weather_forecast11.jpg
21 जनवरी को शीतलहरऔर घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 21 जनवरी के लिए 19 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सुबह कोहरे की मोटी चादर देखने को मिल सकती है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी करीब 50 से 199 मीटर की रहने वाली है। इन जिलों मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, कांशीराम नगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, श्रावस्ती, रायबरेली और आसपास के घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, और आसपास के इलाकों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Meerut / Weather Forecast: 20 और 21 को शीतलहर के बीच बरसेंगे बदरा, अभी और गिरेगा पारा, जानें IMD की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो