यह भी पढ़ेंः
यूपी के इस शहर के लोग एक दिन में इतना पानी बर्बाद कर देते हैं, हैरान हो जाएंगे आप, देखें वीडियो मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में फिलहाल बारिश की संभावना आने वाले दो दिनों तक रहेगी। कड़ाके की ठंड में रविवार को ड्यूटी पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। मौसम वैज्ञानिक डा. एके सैंगर का कहना है कि मौसम बार-बार रंगत बदल रहा है। सर्द हवाओं के चलते मौसम ठंडा रहेगा और बारिश की संभावना भी है, लेकिन तेज बारिश की संभावना मुश्किल है। पिछले दो दिनों से सर्द हवाओं के साथ रविवार को आसमान में बादल होने के कारण इसका असर बाजार पर भी पड़ा। सर्दी में ग्राहकों के बाजार में नहीं आने के कारण बाजार सूने रहे।
यह भी पढ़ेंः
फोन करके दो दोस्तों को घर से बुलाकर मार दी गोली, आवाज सुनकर चौकी से गायब हो गए पुलिसकर्मी व्यापारी भी दुकानों के आगे अलाव जलाकर सर्दी से बचते नजर आए। शास्त्रीनगर सेंट्रल बाजार के व्यापारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ठंड के कारण बाजार पहले से ही ठंडा है। आज हुई बूंदाबांदी और आसमान में बादल ने सर्दी के चलते बिक्री को काफी कम दिया। तापमान में गिरावट के कारण इसका प्रभाव खेती पर पड़ेगा। मिट्टी में नमी बढ़ रही है, जबकि सूरज न निकलने से तापमान नहीं बढ़ रहा है। इससे फसलों का विकास और फूल वाली फसलों में रोग तेजी के साथ पांव पसारेगा।