scriptनवरात्र व्रत के दौरान कुट्टू की पूड़िय़ां खाने के बाद अस्पताल पहुंच गया परिवार, जानिए क्या वजह रही | Navratri fast family reached hospital after eating kuttu atta | Patrika News
मेरठ

नवरात्र व्रत के दौरान कुट्टू की पूड़िय़ां खाने के बाद अस्पताल पहुंच गया परिवार, जानिए क्या वजह रही

Highlights

व्रत रखने वाले एक ही परिवार के छह लोग बीमार
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
कुट्टू के आटे में चिकित्सकों ने बतायी कमियां

 

मेरठOct 01, 2019 / 01:07 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। एक परिवार को नवरात्र का व्रत रखना सेहत के लिए महंगा साबित हो गया। व्रत रखे हुए परिवार ने जब शाम का खाना खाने के लिए कुट्टू के आटे की पूडिय़ां बनाई और उनको खाया तो एक-एक करके परिवार के सभी लोगों को उल्टियां होने लगीं और उनकी हालत खराब हो गई। परिवार के छह लोगों के पेट में तेज दर्द और उल्टियों की शिकायत के चलते पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका उपचार किया गया। करीब पांच घंटे नर्सिग होम में रखने के बाद सभी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: मानसून विदाई की बारिश ने खुशनुमा बनाया मौसम, रात को ओस और ठंड का आगाज

मामला थाना टीपी नगर क्षेत्र के भीमनगर का है। जहां पर किसान छोटे लाल रहता है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अधिकांश लोग इन दिनों नवरात्र का व्रत रख रहे हैं। बीती रविवार को रात में सभी ने कुट्टू के आटे की पूडिय़ों का सेवन किया, जिससे कुछ को पहले उल्टी की शिकायत हुई, लेकिन इसके बाद सोमवार की सुबह घर के अन्य लोगों की हालत भी खराब होने लगी। जिसके चलते उनकी पत्नी और अन्य लोगों को पेट दर्द में शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर सभी का पांच घंटे तक उपचार चला। इसके बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी। उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने से सभी की सेहत खराब हो गई। कुट्टू के आटे में कुछ मिलावट थी, जिसके कारण पेट में इंफेक्शन हो गया। किसान छोटे लाल ने बताया कि उसने कुट्टू का आटा मोहल्ले की ही एक दुकान से लिया था। जिसकी शिकायत दुकान मालिक से की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / नवरात्र व्रत के दौरान कुट्टू की पूड़िय़ां खाने के बाद अस्पताल पहुंच गया परिवार, जानिए क्या वजह रही

ट्रेंडिंग वीडियो