scriptएक मंच पर आई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान | Muslim women statement on BJP and Teen Talaq bill in meerut | Patrika News
मेरठ

एक मंच पर आई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान

खास बातें-

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक शाहिन परवेज ने कहा, 1400 साल बाद मुस्लिम महिलाओं को मिली त्रासदी से मुक्ति
तीन तलाक पीड़िता बोलीं- काश तीन तलाक बिल पहले पास हो जाता तो आज उनको यह दिन नहीं देखने पड़ते
मेरठ में मुस्लिम महिलाओं के बीच बधाई का दौर जारी

मेरठAug 01, 2019 / 06:23 pm

lokesh verma

Muslim women on teen talaq

एक मंच पर आई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान

मेरठ. हम भारत माता की मुस्लिम बेटियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभारी हैं, जिन्होंने मुस्लिम महिलाओं को इस प्रताड़ना से आजादी दिलाई है। यानी तीन तलाक बिल पास करवाकर कानून बनाया है। यह कहना है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक शाहिन परवेज का। जिन्होंने तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास होने पर बधाई देते हुए लड्डू बांटे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 1400 साल से मुस्लिम बेटियों को इस त्रासदी को झेलना पड़ रहा था। आज मुस्लिम बेटियों के लिए नया सवेरा हुआ है। यह सवेरा भाजपा की सरकार में हुआ है।
यह भी पढ़ें

Climate Change Conference में

pm modi हो सकते हैं शामिल, 137 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

उन्होंने कहा ये वही भाजपा है, जिसके ऊपर मुस्लिम विरोधी होने का ठप्पा लगाया हुआ है। विरोधी और विपक्षी दल भाजपा को मुस्लिम विरोधी करार देते रहे हैं, लेकिन आज मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक बिल पास करवाकर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया कि पार्टी मुस्लिम विरोधी नहीं है। उन्होंने कहा कि तलाक ए बिद्दत से मिली आजादी से मुस्लिम महिलाएं आज बहुत खुश हैं। मुस्लिम महिलाओं ने अपने आंचल को परचम बनाकर इस जंग को जीता है। ये जंग वाकई मुस्लिम महिलाओं के लिए काफी अहम है।
यह भी पढ़ें

अजब-गजबः बच्चे के जन्म लेते ही अस्पताल पहुंचे दो दावेदार तो बुलानी पड़ी पुलिस

उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर कानून बन जाने के बाद अब मुस्लिम बहन-बेटियों काे दर-दर की ठोकरे नहीं खानी पड़ेंगी। इस दौरान शाहीन परवेज से कुछ तलाक पीड़ित महिलाएं भी मिलीं, जो यह दंश झेल रही हैं। इन महिलाओं ने भी तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जताई है। पीड़िताओं की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए। महिलाओं ने कहा कि काश तीन तलाक बिल पहले पास हो जाता तो उनको यह दिन नहीं देखने पड़ते। उन्होंने इस कलंक को झेला है। वहीं खुशी भी जताई कि अब उनके समाज को ऐसी जिल्लत नहीं उठानी पड़ेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / एक मंच पर आई मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और PM Modi को लेकर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो