scriptLok Sabha Election 2019 में बसपा प्रत्याशी की याचिका पर भाजपा सांसद हाईकोर्ट में तलब | MP Rajendra agrawal summons petition by BSP candidate yakub qureshi | Patrika News
मेरठ

Lok Sabha Election 2019 में बसपा प्रत्याशी की याचिका पर भाजपा सांसद हाईकोर्ट में तलब

खास बातें

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर मतगणना में धांधली का आरोप
हाईकोर्ट ने स्वीकार की बसपा प्रत्याशी याकूब कुरैशी की याचिका
भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल को 30 अक्टूबर तक रखना होगा पक्ष

मेरठAug 01, 2019 / 11:08 am

sanjay sharma

meerut

Lok Sabha Election 2019 में बसपा प्रत्याशी की याचिका पर भाजपा सांसद हाईकोर्ट में तलब

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव 2019 में निर्वाचित हुए भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को आगामी 30 अक्टूबर तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। याकूब कुरैशी के अधिवक्ता हरिओम शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट जज विवेक कुमार बिरला ने सीनियर अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद और तपन कुमार मिश्रा की याचिका स्वीकार करते हुए मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को आगामी 30 अक्टूबर 2019 को अपना पक्ष रखने को कहा है। हाईकोर्ट ने भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को रजिस्टर्ड डाक द्वारा निश्चित तिथि तक पेश होने या अपना पक्ष रखने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: तालाबों के संरक्षण को भाजपा विधायक ने पकड़ी गांव की राह

चुनाव का यह है पूरा मामला

लोकसभा चुनाव 2019 में मेरठ संसदीय सीट से बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल कर निर्वाचित हुए भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के निर्वाचन को चुनौती दी थी। जिसमें हाजी याकूब कुरैशी ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद के माध्यम से कहा था मतगणना के दौरान धांधली की गई है। याचिका में मुख्य आधार मतगणना के दौरान धांधली को बनाया है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी और निर्वाचित सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के पक्ष में पांच हजार वोटों की गिनती की गई जो उनके पक्ष में पड़े ही नहीं थे। उनका आरोप है कि इनमें दो हजार पोस्टल वोट हैं। हाजी याकूब के अधिवक्ता हरिओम शर्मा ने बताया कि उनके हाईकोर्ट अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद के अनुसार चुनाव आयोग ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जितने वोट पड़ने की रिपोर्ट दी है, गिनती में उससे अधिक कहां से आ गए है। अधिवक्ता हरिओम शर्मा के अनुसार आयोग की रिपोर्ट और ईवीएम अगर गलत नहीं हो सकती तो वोटों की संख्या मतगणना में कैसे बढ़ गए।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए जुटे 22 जिलों के अधिवक्ता

आचार संहिता उल्लंघन का भी आरोप

बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का भी आरोप लगाया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने मतदाताआें को लुभाने के लिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है। याचिका में इन सभी को आधार बताते हुए भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के निर्वाचन के रद्द करने की मांग की गई है। वहीं हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री और बसपा नेता याकूब कुरैशी की याचिका स्वीकार करते हुए भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से अपना पक्ष रखने को कहा है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / Lok Sabha Election 2019 में बसपा प्रत्याशी की याचिका पर भाजपा सांसद हाईकोर्ट में तलब

ट्रेंडिंग वीडियो