scriptअब ‘मोदी राखी’ की मची धूम, बढ़ती डिमांड के बावजूद इतनी छूट के साथ मिल रही | Modi Rakhi demand increasing on raksha bandhan 2019 | Patrika News
मेरठ

अब ‘मोदी राखी’ की मची धूम, बढ़ती डिमांड के बावजूद इतनी छूट के साथ मिल रही

खास बातें

डिमांड देखकर दुकानदारों ने कीमत में की भारी छूट
आर्डर देने के बाद भी राखी की नहीं हो पा रही पूर्ति
राजस्थानी और गुजराती राखियों से ज्यादा बढ़ी डिमांड

मेरठAug 08, 2019 / 02:17 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 में देश में मोदी का ऐसा जादू चला कि उसकी लहर में पूरा विपक्ष उड़ गया। राजनीतिक अखाड़े के बड़े-बड़े धुरंधर चुनाव हारे। ये तो थी चुनाव की बात, लेकिन चुनाव के बाद भी मोदी का क्रेज जनता के बीच से कम नहीं हुआ है। देश-प्रदेश के साथ ही मेरठ में भी इन दिनों मोदी के नाम की धूम मची हुई है। धूम का कारण भी राखी का त्योहार है।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर से Article 370 हटने पर अभिनेत्री का बयान, ‘पीएम मोदी सिर्फ बोलते नहीं, करके दिखाते हैं’

‘मोदी राखी’ की डिमांड ज्यादा

इस बार 15 अगस्त को रक्षा बंधन त्योहार है। त्योहार के मौके पर इन दिनों बाजार में तरह-तरह राखियां आई हुई हैं। राखी विक्रेता अनिल कुमार के मुताबिक बाजार में इस समय राखी की काफी वैरायटी आई हुई हैं। राखियों की इन वैरायटी में राजस्थानी, गुजराती डिजाइनों की काफी डिमांड है, लेकिन इन दिनों जिस राखी की सबसे अधिक डिमांड महिलाओं के बीच है वह है ‘मोदी राखी’। ‘मोदी राखी’ की डिमांड इतनी है कि उनको पूरी कर पाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात

‘मोदी राखी’ पर 50 प्रतिशत की छूट

उन्होंने बताया कि ‘मोदी राखी’ की डिमांड को देखते हुए ही उन्होंने ‘मोदी राखी’ पर 50 प्रतिशत की छूट रखी है। ये राखी खासकर गुजरात में बनाई जाती है। इस राखी की कीमत 50 रूपये है, लेकिन महिलाओं के बीच अधिक डिमांड होने के कारण इस राखी की कीमत में छूट की गई है। महिलाओं का कहना है ‘अच्छे दिन आ गए हैं’ इसलिए मोदी राखी की डिमांड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर इस तरह कसा शिकंजा कि मच गया हड़कंप

बाजार में तरह-तरह की राखियां

शहर के प्रमुख बाजारों में विभिन्न तरह की राखियां हैं, लेकिन इस बार जिस तरह मोदी राखी की डिमांड बढ़ी है, उससे लगता है कि मोदी का जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसमें बहनें भी शामिल हैं। यही वजह है कि बाजार में मोदी राखी की डिमांड बढ़ गई है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / अब ‘मोदी राखी’ की मची धूम, बढ़ती डिमांड के बावजूद इतनी छूट के साथ मिल रही

ट्रेंडिंग वीडियो