scriptMeerut: इस डर से युवक ने पीटकर मार डाला चमगादड़ को | meerut yuvak killed bat in ganga nagar in fear of corona virus | Patrika News
मेरठ

Meerut: इस डर से युवक ने पीटकर मार डाला चमगादड़ को

Highlights

मेरठ के गंगानगर में सामने आया चौंकाने वाला मामला
स्‍थानीय लोगों ने किया विरोध मो वन विभाग पहुंचा मामला
युवक ने पहले पत्‍थर मारकर चमगादड़ को पेड़ से गिराया

मेरठFeb 03, 2020 / 04:04 pm

sharad asthana

bat.jpg
मेरठ। उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में शनिवार (Saturday) को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला मेरठ के गंगानगर (Ganga Nagar) में सामने आया है। यहां एक युवक ने चमगादड़ को पीटकर मार डाला। स्‍थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो मामला वन विभाग तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें

इस खौफ की वजह से चीनी कंपनियों के अधिकारियों ने रद्द कर दी अपनी नोएडा यात्रा, तीन माह पहले कराई थी टिकट

विरोध करने पर हुआ हंगामा

मेरठ के गंगानगर में शिवलोक कॉलोनी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम को कॉलोनी में एक युवक ने पहले तो पेड़ पर बैठक चमगादड़ को पत्‍थर मारकर नीचे गिरा दिया। चमगादड़ के गिरने के बाद युवक ने उस पर डंडे बरसा दिए। इससे चमगादड़ की मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका विरोध किया तो हंगामा हो गया। इसके बाद वहां भीड़ जमा हो गई। किसी ने इसकी शिकायत वन विभाग को कर दी।
यह भी पढ़ें

Moradabad: सिपाही की बेटी ने पति का साथ छोड़ प्रेमी का हाथ थामा, चार लाख रुपये भी देगा हसबैंड

कोरोना वायरस के खौफ में की यह हरकत

सूचना मिलने के बाद वन रक्षक रीनाकुमारी और भोपाल सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि युवक ने कोरोना वायरस के खौफ में चमगादड़ को मार डाला था। चीन के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि यह वायरस सांप और चमगादड़ से फैला है।

Hindi News / Meerut / Meerut: इस डर से युवक ने पीटकर मार डाला चमगादड़ को

ट्रेंडिंग वीडियो