यह कहा एसपी सिटी ने दरअसल, मामला 20 दिसंबर (December) का है। मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट की एक गली में कुछ युवकों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बीच वहां एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पहुंच गए। उन्होंने वहां पर युवकों के पीछे भागते हुए कहा कि जहां जाओगे, चले जाओ। हम ठीक कर देंगे। काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हो, खाओगे यहां और गाओगे वहां का। याद रखना, सब याद रहता है। इसका वीडियो जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में एसपी सिटी अखिलेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों युवकों की पहचान की जा रही है। वहां 18 से 22 साल के लड़के मौजूद थे।