scriptMeerut: पा‍किस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले युवकों को एसपी सिटी ने दी यह सलाह- Video | Meerut Youth Slogan Of Pakistan Zindabad During Violence Last Friday | Patrika News
मेरठ

Meerut: पा‍किस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले युवकों को एसपी सिटी ने दी यह सलाह- Video

Highlights

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे युवक
युवकों की पहचान की जा रही है

मेरठDec 28, 2019 / 02:11 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-12-28-13h36m55s457.png
मेरठ। 20 दिसंबर यानी पिछले शुक्रवार (Friday) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस (Police) और प्रशासनिक अधिकारी युवकों को पाकिस्‍तान (Pakistan) जाने की बात कहते हुए दिखे। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि कुछ युवक पाकिस्‍तान जिंदाबाद लगा रहे थे। इस वजह से उनको पाकिस्‍तान जाने को कहा गया। उन पर देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Muzaffarnagar: हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा- मदरसों की जांच होनी चाहिए

यह कहा एसपी सिटी ने

दरअसल, मामला 20 दिसंबर (December) का है। मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट की एक गली में कुछ युवकों ने काली पट्टी बांधकर पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इस बीच वहां एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह पहुंच गए। उन्‍होंने वहां पर युवकों के पीछे भागते हुए कहा कि जहां जाओगे, चले जाओ। हम ठीक कर देंगे। काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हो, खाओगे यहां और गाओगे वहां का। याद रखना, सब याद रहता है। इसका वीडियो जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बारे में एसपी सिटी अखिलेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों युवकों की पहचान की जा रही है। वहां 18 से 22 साल के लड़के मौजूद थे।

Hindi News / Meerut / Meerut: पा‍किस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले युवकों को एसपी सिटी ने दी यह सलाह- Video

ट्रेंडिंग वीडियो