घटना किनौनी शुगर मिल से शुरू होती है। मंगलवार की रात मिल से लाखों रूपये की चीनी की करीब 350 बोरी एक ट्रक में लोड की गई। उसको लेकर ट्रक चालक विकास पुत्र जगपाल निवासी भटोला थाना बालैनी जिला बागपत चीनी लेकर चला था। वह मिल गेट से थोड़ी ही दूर चला होगा कि पीछे से कार में बैठे बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पास ही के गन्ने के खेत में डाल दिया। इसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर चले गए।
पीड़ित चालक किसी तरह से बंधनमुक्त हुआ और उसने इसकी जानकारी मिल के अधिकारियों को दी। मिल अधिकारियों ने लूट की सूचना थाना पुलिस केा दी। जिस पर एसपी देहात राजेश कुमार और रोहटा पुलिस मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक से पता चला कि ट्रक में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा है। पुलिस को जीपीएस की मदद से ट्रक की लोकेशन करनाल हरियाणा में मिली। पुलिस को वहां पर खाली ट्रक बरामद हुआ। जबकि ट्रक में लदी चीनी की बोरियां गायब थी। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आपने साथ ले आई है। थाना प्रभारी रोहटा उपेन्द्र मलिक ने बताया कि जल्द ही माल भी बरामद कर लिया जाएगा। ट्रक कहां से चला और कहां पर कितनी देर रूका यह सब जानकारी प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।