scriptसैकड़ों बोरी चीनी से भरा ट्रक सड़क से हो गया गायब तो पुलिस ने इस तकनीक से चंद घंटों में ढूंढ निकाला | Meerut police recover suger loaded truck with in some hours | Patrika News
मेरठ

सैकड़ों बोरी चीनी से भरा ट्रक सड़क से हो गया गायब तो पुलिस ने इस तकनीक से चंद घंटों में ढूंढ निकाला

ट्रक में लगे इस सिस्टम से पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मेरठOct 17, 2018 / 09:23 pm

Iftekhar

Truck

सैकड़ों बोरी चीनी से भरा ट्रक सड़क से हो गया गायब तो पुलिस ने इस तकनीक से चंद घंटों में ढूंढ निकाला

मेरठ. हाई-वे पर लूटेरों का गिरोह जितना एक्टिव हो रहा है, उससे अधिक एक्टिव अब ट्रांसर्पोटर हो रहे हैं। हाई-वे पर आए दिन ट्रक लूट की घटनाएं होती रहती हैं। चलते ट्रक से माल गायब हो जाता है और चालक को पता नहीं चलता। इन्हीं लुटेरों से बचने के लिए अब ट्रासर्पोटरों ने अपने वाहनों पर ऐसे अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक डिवाइस लगानी शुरू कर दी है, ताकि ट्रक लूट की सूचना और ट्रक की लोकेशन पल भर में पता चल जाए। इसी इलेक्ट्रिक सिस्टम के कारण लाखों रुपये का ट्रक तो बच गया, लेकिन उसमें लदी चीनी के बोरे लुटेरे अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ेंः सुरक्षा बल के जवानों को इस धर्म की युवतियों के नाम से फंसाती है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी

घटना किनौनी शुगर मिल से शुरू होती है। मंगलवार की रात मिल से लाखों रूपये की चीनी की करीब 350 बोरी एक ट्रक में लोड की गई। उसको लेकर ट्रक चालक विकास पुत्र जगपाल निवासी भटोला थाना बालैनी जिला बागपत चीनी लेकर चला था। वह मिल गेट से थोड़ी ही दूर चला होगा कि पीछे से कार में बैठे बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और ड्राइवर को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर पास ही के गन्ने के खेत में डाल दिया। इसके बाद बदमाश ट्रक को लेकर चले गए।

देश से गद्दारी के आरोप में भारतीय सेना का जवान गिरफ्तार, इसके कारनामे जानकर खौल जाएगा खून

पीड़ित चालक किसी तरह से बंधनमुक्त हुआ और उसने इसकी जानकारी मिल के अधिकारियों को दी। मिल अधिकारियों ने लूट की सूचना थाना पुलिस केा दी। जिस पर एसपी देहात राजेश कुमार और रोहटा पुलिस मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक से पता चला कि ट्रक में ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) लगा है। पुलिस को जीपीएस की मदद से ट्रक की लोकेशन करनाल हरियाणा में मिली। पुलिस को वहां पर खाली ट्रक बरामद हुआ। जबकि ट्रक में लदी चीनी की बोरियां गायब थी। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आपने साथ ले आई है। थाना प्रभारी रोहटा उपेन्द्र मलिक ने बताया कि जल्द ही माल भी बरामद कर लिया जाएगा। ट्रक कहां से चला और कहां पर कितनी देर रूका यह सब जानकारी प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / सैकड़ों बोरी चीनी से भरा ट्रक सड़क से हो गया गायब तो पुलिस ने इस तकनीक से चंद घंटों में ढूंढ निकाला

ट्रेंडिंग वीडियो