यह भी पढ़ें: इस महिला के रौब से कांपते थे पुलिस अफसर, जब इसकी सच्चाई आई सामने तो परिजन भी हो गए शर्मसार
पुलिस के अनुसार इस सोना लूटकांड में कुल आठ बदमाश शामिल थे। इनमें से पांच को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। तीन बदमाश फरार चल रहे थे। ये तीनों में एक पिता और उसके दो पुत्र थे। पिता का नाम मुकेश पंवार और उसके दो बेटे विपुल और विवेक हैं। पुलिस शातिर पिता-पुत्र की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। थाना कंकरखेडा की पुलिस ने तीनों की तलाश में सरधना के छुर गांव और कंकरखेडा की वैष्णो धाम कॉलोनी में शनिवार को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार तीनों शातिर किस्म के अपराधी है। इनके कब्जे से लूट के गहने,नकदी और 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए है। कंकरखेड़ा पुलिस ने बताया कि बदमाश विपुल का पिता भी अपराधी किस्म का है। जिस पर थाना क्षेत्र में वैगनआर कार लूट का भी केस दर्ज है। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। एसएसपी नितिन तिवारी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनको जेल भेजा जा रहा है।