उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में प्रदेश में सुरक्षा का सकारात्मक माहौल देखा जा सकता है। यही वजह है कि सरकार के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढा है। नशा अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी स्तर पर और कोई भी हो, सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की मंत्री ने बिन्दुवार विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि विकास कार्यों को समयबद्धता के साथ मानक अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा सरकार की लाभार्थीपरक विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थी तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि जनपद में विकास परियोजना एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वच्छ एवं भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था को लागू करना सरकार की प्राथमिकता है। दौराला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर, जल शक्ति मिशन के अंतर्गत बनायी जा रही पानी की टंकी की गुणवत्ता आदि की शिकायत के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सिवालखास में लापरवाही एवं विद्युत कनेक्शन काटे जाने के संबंध में जेई संदीप के विरूद्ध विद्युत विभाग को तुरंत कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। मेरठ में किए गए नवाचार से संबंधित वीडियो का प्रजेन्टेशन भी दिया गया।