scriptमेरठ LLRM के MBBS छात्रों ने नुक्कड नाटक से दिया ‘स्वास्थ्य सबके लिए का संदेश’, देखें वीडियो | Meerut LLRM MBBS students gave health information through Nukkad Natak | Patrika News
मेरठ

मेरठ LLRM के MBBS छात्रों ने नुक्कड नाटक से दिया ‘स्वास्थ्य सबके लिए का संदेश’, देखें वीडियो

मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालेज में आज एमबीबीएस के छात्रों ने नुक्कड नाटक किया। जिसमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

मेरठApr 08, 2023 / 08:42 pm

Kamta Tripathi

मेरठ LLRM के MBBS छात्रों ने नुक्कड नाटक से दिया 'स्वास्थ्य सबके लिए का संदेश', देखें वीडियो

छात्रों ने नुक्कड नाटक से दिया ‘स्वास्थ्य सबके लिए का संदेश’

आज लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसका विषय “ स्वास्थ्य सब के लिये बिना भेदभाव के “ रहा नुक्कड़ नाटक का संयोजन डॉक्टर सीमा जैन प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jwb30
कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉक्टर नीलम सिद्धार्थ नोडल अधिकारी ने किया। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पाण्डेय ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
डॉ. सीमा जैन ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में लोगों को ग़ैर संचारी रोगों जैसे शुगर, हाई ब्लडप्रेशर, कर्क रोग, हृदय रोग एवं मानसिक़ रोग से बचाव कैसे करें। इसके अलावा सभी मुद्दों पर नाटकीय रूपान्तरण कर लोगों को जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें

LLRM Meerut: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कमाल, जबड़ा कर दिया इंप्लांट, देखें वीडियो

कार्यक्रम में आचार्य डॉक्टर तनवीर बानो, आचार्य डॉ अरुण कुमार, आचार्य डॉक्टर संजीव कुमार, आचार्य डॉक्टर गणेश सिंह, सहायक आचार्य डॉक्टर छाया मित्तल ,डॉ धीरज राज उपप्रमुख अधीक्षक, डॉ कपिल सिंह ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लोगों को दी।
नुक्कड़ नाटक एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र—छत्राओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान रेजिडेंट डॉ दरखशा, डॉ सौरभ कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / मेरठ LLRM के MBBS छात्रों ने नुक्कड नाटक से दिया ‘स्वास्थ्य सबके लिए का संदेश’, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो