scriptUP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, देखें वीडियो | Meerut DM holds meeting regarding preparations for Meerut Nikay Chunav 2023 | Patrika News
मेरठ

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, देखें वीडियो

मेरठ में यूपी निकाय चुनाव 2023 की तैयारियां तेज हो गई है। प्रशासनिक स्तर पर बैठकों में डीएम ने दिशा निर्देश दिए हैं।

मेरठApr 11, 2023 / 10:39 am

Kamta Tripathi

UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, देखें वीडियो

निकाय चुनाव संबंधी बैठक में दिशा—निर्देश देते जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा व साथ में एसएसपी राहुल सिंह सजवाण।

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन की व्यवस्थाओं हेतु वरिष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक हुई। 
नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए कार्मिकों की डयूटी चार्ट, परिवहन व्यवस्था, काउंटिंग स्थलो का निरीक्षण, वीडियोग्राफी, कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन, कानून शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था सहित समस्त बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए गए।
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें

मेरठ के पावली में नमाज को लेकर हुआ विवाद, मस्जिद से चली गोलियां, छह घायल

उन्होंने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी निकाय चुनाव के संबंध में चुनाव पूर्व तैयारी किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी चुनाव बूथ, कार्मिकों का डयूटी प्रशिक्षण, काउंटिंग स्थल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jypsd
जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग से जो निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। उनका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए।

समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराए जाने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, एसपी सिटी पीयूष कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम ने दिए ये निर्देश, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो