scriptजिला अस्पताल की स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कर रही थी ड्यूटी | Meerut District hospital staff nurse found corona positive | Patrika News
मेरठ

जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कर रही थी ड्यूटी

Highlights

मेरठ के पीएल शर्मा जिला अस्पताल को किया गया सैनिटाइज
स्टाफ नर्स के साथी स्टाफ और संपर्क वाले किए गए क्वारेंटीन
मेरठ में कोरेाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116 तक पहुंची

 

मेरठMay 03, 2020 / 07:14 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ के पीएल शर्मा जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स को कोरेाना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद नर्स के साथी स्टाफ और संपर्क वाले लोगों को क्वारेंटीन किया गया है। स्टाफ नर्स की ड्यूटी जिला अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड में थी। आइसोलेशन वार्ड के साथ-साथ नर्स के घर को भी सैनिटाइज किया गया है। अब जनपद में संक्रमितों की कुल संख्या 116 हो गई है।
यह भी पढ़ेंः जनता कर्फ्यू में बेटी की शादी के बाद फंसे रह गए 28 मेहमान, खाने की बढ़ी दिक्कतें तो पिता ने लगाई गुहार

जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में तैनात यह स्टाफ नर्स गंगानगर के मीनाक्षीपुरम की निवासी है। यहां वह अपनी बहन और भांजे के साथ रहती है। देर रात स्टाफ नर्स को एंबुलेंस मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया। अभी तक जिला अस्पताल में चार संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। हालांकि कैंपस में कोरोना पॉजिटिव मिलने का यह चौथा मामला है। इससे पहले इम्लियान मोहल्ले की कोरोना पॉजिटिव महिला भी कैंपस में घूम चुकी है। स्टाफ नर्स को कोरोना पॉजिटिव कैसे हुआ, इसकी चेन तलाशी जा रही है। नर्स पिछले 14 दिन में किस-किस के संपर्क में रही है, उन संपर्कों को पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज से फरार हो गया था मरीज, ड्रोन की मदद से ऐसे तलाशा गया

सीएमएस डा. पीके बंसल ने स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट भी दो दिन के लिए बंद कर दी गई है। यहां सिवालखास के रहने वाले मरीज की डायलिसिस दो दिन हुई थी। सैनिटाइज करने के बाद यूनिट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इसे अब सोमवार को खोला जाएगा।

Hindi News / Meerut / जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वार्ड में कर रही थी ड्यूटी

ट्रेंडिंग वीडियो