scriptMeerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल | Meerut Commissioner gave instructions to solve Hastinapur Wild Life Century limit In virtual meeting | Patrika News
मेरठ

Meerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल

Meerut Commissioner virtual meeting मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने एनजीटी द्वारा पारित आदेश के क्रियान्वयन के अनुपालन के संबंध में हस्तिनापुर वन्य जीव विहार की सीमा के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में वर्चुअल बैठक की। जिसमें राजस्व विभाग, वन विभाग व वाईल्ड लाईफ से संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से मुख्य वन संरक्षक भी उपस्थित रहे। इस दौरान मंडलायुक्त ने सीमांकन से संबंधित समस्या का हल निकालने के निर्देश दिए।

मेरठOct 11, 2022 / 08:53 pm

Kamta Tripathi

Meerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल

Meerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल

Meerut Commissioner virtual meeting आज आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा एनजीटी द्वारा पारित आदेश दिनांक 07 जनवरी 2022 के क्रियान्वयन के अनुपालन के संबंध में हस्तिनापुर वन्य जीव विहार की सीमा के सुव्यवस्थीकरण के संबंध में वर्चुअल बैठक आहुत की गयी। बैठक में कुल चार बिन्दु हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के सम्पूर्ण प्रस्तावित क्षेत्रफल की सीमा पर पिलर लगाये जाने तथा क्लोज सर्किट बनाते हुये सक्षम अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित मानचित्र पर सहमति, हस्तिनापुर वन्य जीव विहार के सम्पूर्ण प्रस्तावित क्षेत्रफल का जनपदवार पुष्टि किया जाना, वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत हस्तिनापुर वन्य जीव विहार की सीमा के सुव्यवस्थीकरण करने, सक्षम अधिकारियों द्वारा सुव्यवस्थित सीमांकन करते हुये हस्ताक्षर सहित प्रमाण पत्र प्राप्त दियेे जाने इत्यादि बिन्दुओं पर मुख्य वन संरक्षक मेरठ मंडल पश्चिमी क्षेत्र एवं मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुजफ्फरनगर आदि संबंधित जनपद के जिलाधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।

उक्त बिन्दुओं पर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी के सीमांकन को स्पष्ट किये जाने में अभिलेख एवं मैप मिलान,ओवरलैपिंग जैसी समस्त संबंधित जो भी समस्याएं है, संबंधित जनपद के राजस्व विभाग, वन विभाग तथा वाईल्ड लाईफ से संबंधित अधिकारियों की संयुक्त रूप से मुख्य वन संरक्षक मेरठ पर बैठक आयोजित कर सीमांकन से संबंधित समस्या का समाधान निकाला जाये।

यह भी पढ़ें

PFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा

उन्होंने कहा कि दिये गये निर्देशों के अनुसार हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का एरिया निर्धारण करते हुये संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये। आयुक्त कहा कि दिये गये निर्देशो के क्रम में हस्तिनापुर वन्य जीव विहार का सीमांकन करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इससे संबंधित जो भी विवादित मुद्दे है बैठक कर समाधान किया जाये। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक मेरठ मंडल पश्चिमी क्षेत्र एवं संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / Meerut Commissioner virtual meeting : हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का सीमा विवाद चार जिलों के अधिकारी मिलकर करेंगे हल

ट्रेंडिंग वीडियो