उक्त बिन्दुओं पर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी के सीमांकन को स्पष्ट किये जाने में अभिलेख एवं मैप मिलान,ओवरलैपिंग जैसी समस्त संबंधित जो भी समस्याएं है, संबंधित जनपद के राजस्व विभाग, वन विभाग तथा वाईल्ड लाईफ से संबंधित अधिकारियों की संयुक्त रूप से मुख्य वन संरक्षक मेरठ पर बैठक आयोजित कर सीमांकन से संबंधित समस्या का समाधान निकाला जाये।
उन्होंने कहा कि दिये गये निर्देशों के अनुसार हस्तिनापुर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी का एरिया निर्धारण करते हुये संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया जाये। आयुक्त कहा कि दिये गये निर्देशो के क्रम में हस्तिनापुर वन्य जीव विहार का सीमांकन करना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इससे संबंधित जो भी विवादित मुद्दे है बैठक कर समाधान किया जाये। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक मेरठ मंडल पश्चिमी क्षेत्र एवं संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।