राजेंद्र नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए ऐसे कई मरीजों को वापस लौटना पड़ा। केंद्र प्रभारी महिला चिकित्सक ने इलाज से पहले सभी को पहले कोरोना जांच के लिए कहा। बुखार से तप रहे मरीजों को जब इलाज नहीं मिला तो उन्होंने निजी चिकित्सक के यहां शरण ली।
पिछले एक सप्ताह से जिले में प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक मामले डेंगू के आ रहे हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और वायरल के मरीजों का लोड अब बराबर हो गया है। शहरी क्षेत्र में मलियाना में सबसे डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंकरखेड़ा का भी यही हाल है। दोनों इलाकों में करीब 150 मरीज मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 600 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।अब तक कुल 796 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। इनमें से 450 ग्रामीण इलाके से हैं और शहरी क्षेत्र से अब तक 334 मरीज मिले हैं। यहीं हाल रहा तो डेंगू के मरीजों की संख्या एक हजार भी पार हो सकती है।