पूछताछ के लिए एटीएस लखनऊ ले गई बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी इस्लामिक विद्वान हैं। देश से लेकर विदेशों तक उन्हें पूछा जाता हैै। इसके साथ ही वह फुलत के मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के निदेशक भी हैं। मंगलवार शाम सात बजे मौलाना कलीम सिद्दीकी अपने अन्य मौलानाओं साथियों के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। रात नौ बजे इशा की नमाज के बाद वह अपने साथियों के साथ गाड़ी से वापस फुलत के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा एजेंसी ने उन्हें उठा लिया और तुरंत ही लखनऊ रवाना हो गई। जिसके बाद से लखनऊ में उनसे पूछताछ की जा रही है।
कुछ घंटों में एटीएस करेगी खुलासा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मांतरण कराने के शक में एटीएस ने रास्ते से उठा लिया। मौलाना कलीम पर अनगिनत धर्मांतरण कराने के आरोप हैं। संदिग्ध गतिविधि के चलते इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। यही वजह है कि जांच एजेंसी ने वापसी के दौरान उन्हें पकड़ लिया। अब धर्मांतरण के मामले में मौलाना से पूछताछ के बाद एटीएस कुछ घंटों बाद खुलासा करने जा रही है।