यह भी पढ़ेंः
मायावती की बढ़ी मुश्किलें, अब पार्टी के 20 नेताओं ने दिया इस्तीफा पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह इंटर तक पढ़ाई कर चुकी है। उसका शिवपुरम निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम विवाह की भनक लगने पर युवती के परिजनों ने उसके घर से निकलने पर रोक लगा दी। इसके बाद उन्होंने पंचायत बुलाई। युवती के अनुसार 16 अगस्त को उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए नाम बदल लिया और उसी दिन गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। उसने कहा कि वह शादी से खुश है। 23 सितंबर को एडीएम सिटी कार्यालय में विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करा दिया। वह पति के साथ ससुराल रहना चाहती है। आरोप है कि युवती का पति, भाई और अन्य रिश्तेदार हत्या की धमकी दे रहे हैं। उसके पति को भी हत्या की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: 24 घंटे बाद स्मॉग से मिलेगी राहत, उसके बाद पड़ेगी इतनी ठंड कि… दोनों पति-पत्नी एसएसपी अजय साहनी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचेे और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी क्राइम रामअर्ज शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे। युवती ने कहा कि वह बालिग है और धर्म परिवर्तन करके शादी करना उसका अधिकार है। उसके परिजन पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस एसपी क्राइम ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट और इंस्पेक्टर टीपी नगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।