scriptपंचायत के फैसले के खिलाफ धर्म परिवर्तन करके मंदिर में की शादी, अब पुलिस से लगाई गुहार | Marriage in temple by muslim girl against panchayat decision in meerut | Patrika News
मेरठ

पंचायत के फैसले के खिलाफ धर्म परिवर्तन करके मंदिर में की शादी, अब पुलिस से लगाई गुहार

Highlights

युवती के परिजन दे रहे दोनों की हत्या की धमकी
गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में की शादी
पुलिस ने दोनों को सुरक्षा का दिया आश्वासन

 

मेरठNov 17, 2019 / 09:27 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। दोनों के अलग-अलग धर्म थे। दोनों के बीच प्यार बढ़ा तो परिजनों ने युवती के आने-जाने पर रोक लगा दी। जब युवती नहीं मानी तो परिजनों ने पंचायत बुला ली। पंचायत ने भी हिन्दू युवक से अलग होने की सलाह दी तो वह नहीं मानी और धर्म परिवर्तन करने के बाद आर्य समाज में मंदिर में शादी कर ली। अब युवती के परिजनों से युवती को अपने पति के लिए खतरा है। उसका कहना है कि परिजन उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसने एसएसपी अजय साहनी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ेंः मायावती की बढ़ी मुश्किलें, अब पार्टी के 20 नेताओं ने दिया इस्तीफा

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि वह इंटर तक पढ़ाई कर चुकी है। उसका शिवपुरम निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम विवाह की भनक लगने पर युवती के परिजनों ने उसके घर से निकलने पर रोक लगा दी। इसके बाद उन्होंने पंचायत बुलाई। युवती के अनुसार 16 अगस्त को उसने अपना धर्म परिवर्तन करते हुए नाम बदल लिया और उसी दिन गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। उसने कहा कि वह शादी से खुश है। 23 सितंबर को एडीएम सिटी कार्यालय में विवाह का रजिस्ट्रेशन भी करा दिया। वह पति के साथ ससुराल रहना चाहती है। आरोप है कि युवती का पति, भाई और अन्य रिश्तेदार हत्या की धमकी दे रहे हैं। उसके पति को भी हत्या की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: 24 घंटे बाद स्मॉग से मिलेगी राहत, उसके बाद पड़ेगी इतनी ठंड कि…

दोनों पति-पत्नी एसएसपी अजय साहनी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचेे और सुरक्षा की गुहार लगाई। एसपी क्राइम रामअर्ज शिकायतों का निस्तारण कर रहे थे। युवती ने कहा कि वह बालिग है और धर्म परिवर्तन करके शादी करना उसका अधिकार है। उसके परिजन पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस एसपी क्राइम ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट और इंस्पेक्टर टीपी नगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Hindi News / Meerut / पंचायत के फैसले के खिलाफ धर्म परिवर्तन करके मंदिर में की शादी, अब पुलिस से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो