यह भी पढ़ेंः
अब ‘मोदी राखी’ की मची धूम, बढ़ती डिमांड के बावजूद इतनी छूट के साथ मिल रही नोटिस का जवाब उसी दिन मांगा हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए एमडीए ने मंडपों को नोटिस जारी कर दिया। मंडप मालिकों को एमडीए ने नोटिस जारी किया। इसका जवाब भी मंडप संचालकों से इसी दिन देने को कहा। जिस पर मंडप संचालकों में रोष व्याप्त हो गया। मंडप संचालक एकत्र होकर एमडीए वीसी के पास पहुंच गए और उनका घेराव किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है वह किसी भी दृष्टि से अव्यवहारिक नहीं है। इसका जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। इसलिए नोटिस को वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः
कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात एकल खिड़की के कैंप की मांग व्यापारियों की मांग थी कि जारी नोटिसों के संदर्भ में विशेष परिस्थिति को देखते हुए मंडपों के लिए सरल समाधान योजना लागू कर एकल खिड़की पर अधिकृत अधिकारियों की टीम तैयार कर अपने कार्यालय में एक कैंप का आयोजन करने की व्यवस्था की जाए। जिससे मंडप स्वामियों को नक्शा पास कराने और नियमित विभागीय फीस जमा कराने में कोई परेशानी न हो। एमडीए वीसी ने व्यापारियों की मांग को मानते हुए उनको कुछ और दिन का समय दे दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..