scriptहाइकोर्ट की फटकार के बाद एमडीए ने लिया एक्शन तो मंडप स्वामियों ने किया घेराव | Mandap association protest against MDA | Patrika News
मेरठ

हाइकोर्ट की फटकार के बाद एमडीए ने लिया एक्शन तो मंडप स्वामियों ने किया घेराव

खास बातें

एमडीए के खिलाफ लामबंद हुआ मंडप एसोसिएशन
व्यापारियों ने किया एमडीए वीसी का किया घेराव
मेरठ में मंडप नगर की संरचना करने का अनुरोध

मेरठAug 08, 2019 / 02:51 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ में जगह-जगह मंडप बने होने और उनको लेकर आए दिन लगने वाले जाम से परेशान होकर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई। जिस पर हाईकोर्ट ने गंभीरता से संज्ञान लेते मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी को दिशा-निर्देश दिए कि वे अवैध मंडपों की सूची बनाकर हाईकोर्ट को सौंपे या फिर मंडपों को एमडीए के नियमों के अनुसार चलाए। नियमानुसार जो मंडप नहीं चलते हैं उनको तत्काल बंद किया जाए।
यह भी पढ़ेंः अब ‘मोदी राखी’ की मची धूम, बढ़ती डिमांड के बावजूद इतनी छूट के साथ मिल रही

नोटिस का जवाब उसी दिन मांगा

हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए एमडीए ने मंडपों को नोटिस जारी कर दिया। मंडप मालिकों को एमडीए ने नोटिस जारी किया। इसका जवाब भी मंडप संचालकों से इसी दिन देने को कहा। जिस पर मंडप संचालकों में रोष व्याप्त हो गया। मंडप संचालक एकत्र होकर एमडीए वीसी के पास पहुंच गए और उनका घेराव किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि विभाग द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है वह किसी भी दृष्टि से अव्यवहारिक नहीं है। इसका जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं है। इसलिए नोटिस को वापस लेना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः कश्मीर में अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर अधिवक्ताओं ने कही ये बड़ी बात

एकल खिड़की के कैंप की मांग

व्यापारियों की मांग थी कि जारी नोटिसों के संदर्भ में विशेष परिस्थिति को देखते हुए मंडपों के लिए सरल समाधान योजना लागू कर एकल खिड़की पर अधिकृत अधिकारियों की टीम तैयार कर अपने कार्यालय में एक कैंप का आयोजन करने की व्यवस्था की जाए। जिससे मंडप स्वामियों को नक्शा पास कराने और नियमित विभागीय फीस जमा कराने में कोई परेशानी न हो। एमडीए वीसी ने व्यापारियों की मांग को मानते हुए उनको कुछ और दिन का समय दे दिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / हाइकोर्ट की फटकार के बाद एमडीए ने लिया एक्शन तो मंडप स्वामियों ने किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो