ये है पूरा मामला बता दें कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कालोनी की रहने वाली युवती की अश्लील फोटो बनाकर मनचले ने उसकी होने वाली ससुराल भेज दिए। इस पर उसका रिश्ता टूट गया। इसके साथ ही पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि युवक उसका रिस्तेदार है। काफी दिनों से उसके मोबाइल पर भी फोन कर अश्लील बातें करता है। परेशान होकर वह अपने करीब एक दर्जन मोबाइल नंबर भी बदल चुकी है।
पीड़ित युवती ने बताया कि जहां भी उसका रिश्ता होता है युवक अश्लील फोटो भेजकर उसका रिश्ता तोड़ देता है। युवक ही इन हरकतों से युवती परेशान है। जिसके चलते अब युवती का रिश्ता शयामनगर में तय हुआ तो उसने ससुराल का कही से नंबर लेकर उसकी अश्लील फोटो बनाकर युवती होने वाले ससुर को भेज दी। जिसके बाद वहां से भी रिश्ता टूट गया।
युवती के परिजनों को आरोपी ने दी धमकी इसके बाद जब युवती के परिजनों ने मनचले के परिजनों से उसकी शिकायत की तो उसने उन्हें मारने की धमकी दे डाली। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि कहीं भी शादी नहीं होने दूंगा अगर किसी से शिकायत की तो लड़की की फोटो इंटर नेट पर डालकर पूरे हिंदुस्तान में बदनाम कर दूंगा। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। आरोपित के खिलाफ कारवाई की जा रही है।