scriptकरवाचौथ मनाने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ये शख्स, जानिये फिर क्या हुआ | Man on electricity transformer for celebrate Karwa Chauth | Patrika News
मेरठ

करवाचौथ मनाने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ये शख्स, जानिये फिर क्या हुआ

करवाचौथ पर एक व्यक्ति बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और बिजली के तार पकड़ लिए।

मेरठOct 28, 2018 / 09:09 am

lokesh verma

baghpat

करवाचौथ मनाने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ये शख्स, जानिये फिर क्या हुआ

बागपत. करवाचौथ पर एक व्यक्ति बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और बिजली के तार पकड़ लिए। यह देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उस समय बिजली की सप्लाई कटी हुई थी। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस भी उसे नीचे उतारने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। इसके बाद मौके पर मौजूद एक अधिवक्ता ने साहस दिखाते हुए जैसे-तैसे उसे नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
करवा चौथ मनाने घर आया फौजी, लेकिन रात में हुआ कुछ ऐसा कि अब रुक नहीं रहे आंसू, देखें वीडियो-

जानकारी के अनुसार, करवाचौथ मनाने के लिए मजदूरी करने वाले झारखंड निवासी इस व्यक्ति को अपनी पत्नी के लिए सामान खरीदना था, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे। बताया जा रहा है कि वह गांव में एक व्यक्ति के यहां पर काम कर रहा है। उसको लंबे समय से मजदूरी नहीं दी गई है। मजदूरी नहीं मिलने के कारण वह काम से भाग आया था और मजदूरी दिलाने की मांग को लेकर वह गत दो दिनों से तहसील में ही लेटा हुआ था, लेकन शनिवार को करवाचौथ पर उसका धर्य जवाब दे गया। सुबह करीब 11 बजे मजदूर तहसील में लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। मजदूर के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने के बाद तहसील में मौजूद लोगों व अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया। अधिवक्ता व लोग मजदूर को बचाने के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे तो वह और ऊपर की ओर ही चढ़ता चला गया। मजदूर के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने होने की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत ही तहसील पहुंच गई, लेकिन किसी ने मजदूर को नीचे उतारने की हिम्मत नहीं दिखाई। पुलिस व भीड़ खड़े होकर मजदूर का तमाश देखती रही। इसके बाद यहीं खड़े एडवोकेट कुलदीप खोखर ने हिम्मत दिखाई और वे भी मजदूर को उतारने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ गए। उन्होंने किसी तरह समझा-बुझाकर मजदूर को नीचे उतारा, जिसके बाद पुलिस की सांस में सांस आई। फिलहाल पुलिस मजदूर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
इस बार रेवड़ी की तरह नहीं बाटे जाएंगे पटाखा बिक्री का लाइसेंस, जानिये क्या है प्रक्रिया

आपूर्ति सुचारू होती तो चढ़ते ही हो जाती मजदूर की मौत

बताया जा रहा है कि जिस समय मजदूर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, शुक्र है कि उस समय विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं थी। अन्यथा मजदूर की ट्रांसफार्मर पर चढ़ते ही झुलकर मौत हो जाती। मजदूर ने बिजली के तीनों तार पकड़ लिए थे। आनन-फानन में ऊर्जा निगम कर्मियों को फोन करके आपूर्ति बंद कराई गई।

Hindi News / Meerut / करवाचौथ मनाने के लिए बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया ये शख्स, जानिये फिर क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो