आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि पिदले महीने हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गूंजी तथा हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा हेतु जागृत हुआ तथा हिंदुओं ने संकल्प लिया कि वह अपनी मां बहन बेटियों की रक्षा हेतु समय आने पर हथियार भी उठा लेंगे परंतु कट्टरपंथियों एवं वामपंथियों द्वारा इस बात को तोड़ मरोड़ कर दुष्प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत एवं जिहादियों को खुश करने के लिए मामूली धाराए लगाकर जेल में डाल दिया गया।