scriptमहिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा | Mahila Mahamandaleshwar feared murder of jail Jitendra Narayan tyagi | Patrika News
मेरठ

महिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा

हेट स्पीट मामले में महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद तो रिहा हो चुके हैं। लेकिन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को अभी जमानत नहीं मिली है। जिसको लेकर अब महिला महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने पद यात्रा शुरू की है। ये पदयात्रा गाजियाबाद से शुरू होकर देहरादून पर समाप्त होगी। महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने देहरादून जेल के भीतर जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका जताई है।

मेरठFeb 18, 2022 / 06:44 pm

Kamta Tripathi

महिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा

महिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा

जेल में बंद रहे महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद को तो अदालत ने रिहा कर दिया है। जबकि अभी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को जमानत नहीं मिली है। जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई के लिए अब महामंडलेश्वर डा0 अन्नपूर्णा भारती ने जिलाधिकारी कार्यालय गाजियाबाद से मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून तक पद यात्रा शुरू की है। ये पद यात्रा जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के समर्थन में भारत को पूर्ण हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए भी है। मेरठ पहुंची पदयात्रा का हिंदू महासभा के कार्यालय पर स्वागत किया गया है। इस दौरान महामंडलेश्वर डा0 अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि इस्लामिक जिहाद आने वाले कुछ ही सालों में भारतवर्ष में सनातन को लील जाएगा। यह विषय इतना गंभीर है कि लोग इस बात को लेकर अत्यंत चिंतित तो है परंतु हिंदुओं की कायरता और अकर्मण्यता की वजह से हिंदू इस बात की चर्चा तक करने से घबराते हैं।

आत्मरक्षा एवं परिवार की रक्षा का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि पिदले महीने हरिद्वार स्थित वेद निकेतन में हुई धर्म संसद की आवाज पूरे देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी गूंजी तथा हिंदू समाज अपनी बहन बेटियों की रक्षा हेतु जागृत हुआ तथा हिंदुओं ने संकल्प लिया कि वह अपनी मां बहन बेटियों की रक्षा हेतु समय आने पर हथियार भी उठा लेंगे परंतु कट्टरपंथियों एवं वामपंथियों द्वारा इस बात को तोड़ मरोड़ कर दुष्प्रचारित किया गया। उन्होंने कहा कि जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को साजिश के तहत एवं जिहादियों को खुश करने के लिए मामूली धाराए लगाकर जेल में डाल दिया गया।
यह भी पढ़ै : हेट स्पीच मामले में यति नरसिंहानंद सरस्वती जेल से रिहा, जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को नहीं मिली जमानत

जिहादियों की ताकत इतनी बढ़ चुकी है कि वो स्वामी और जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जमानत तक नहीं होने देना चाहते थे। वो तो स्वामी जी की जमानत हो चुकी है। लेकिन जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की जान को जेल के भीतर खतरा है। जेल मे जिहादी और अपराधी गठजोड़ बहुत प्रभावी होता हैं। यात्रा में कोविड़ प्रोटोकॉल का पूर्णयता पालन किया जायेगा। यात्रा का पड़ाव मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर, सहारनपुर के कुछ गांव, रूड़की, हरिद्वार और अन्त में देहरादून होगा।

Hindi News / Meerut / महिला महामंडलेश्वर ने जताई जेल में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की हत्या की आशंका,शुरू की पदयात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो