गोटका गांव में चल रही पंचायत में भाजपा के पूर्व एमएलए संगीत सोम भी पहुंचे। शिव मंदिर में चल रही पंचायत में कछवाहा व सोम चौबीसी सहित सभी ठाकुर गांवों से शामिल हुए। महापंचायत में वक्ताओं ने सगोत्र विवाह करने पर सामाजिक बहिष्कार करने की पहल पर चर्चा की। युवाओं से सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील की गई। कॉलेज जाने वाले छात्रों की दिनचर्या पर अभिभावकों को ध्यान देने पर भी जोर दिया। कुछ दिन पूर्व गोटका गांव निवासी एक युवक ने पड़ोस की युवती से प्रेम विवाह कर लिया था।
इसके बाद युवक और युवती ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सगोत्रीय विवाह प्रकरण की सूचना ठाकुर बाहुल्य गांवों में पहुंची तो चारों ओर विरोध में आवाजें उठाने लगीं। महापंचायत में साठा-चौरासी और पुंडीर खाप सहित गांवों से ठाकुर समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने एक सुर में विवाह करने वालों को अलग करने पर सहमति जताई। युवती को उसके परिजनों को सौंपने की बात की गई। काफी देर चली पंचायत के बाद 21 लोगों को पंच बनाकर फैसला सुनाने का अधिकार दिया है। पंचायत के बुलावे पर लड़के के परिजनों ने पंचों से मुलाकात की और अपनी गलती मानी। लड़के पक्ष ने गलती सुधारने के लिए पांच दिन का समय मांगा है। पंचायत का कहना है कि यदि लड़का पक्ष अपनी भूल सुधार नहीं करेगा तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। मामले में अगली कार्रवाई पांच दिन का समय बीतने के बाद ही की जाएगी।