scriptNavratri 2021: वैश्याओं के कोठे हुए बंद तो कोलकाता के सोनागाछी से आने लगी ‘निषिद्धो पाली’, खासियत जान हो जाएंगे हैंरान | Maa Durga idol is made from the soil of prostitute's house | Patrika News
मेरठ

Navratri 2021: वैश्याओं के कोठे हुए बंद तो कोलकाता के सोनागाछी से आने लगी ‘निषिद्धो पाली’, खासियत जान हो जाएंगे हैंरान

Shardiya Navratri 2021: बंगाली मूर्ति कारीगर कोलकाता के सोनागांछी की नगरवधुओं से प्रतिवर्ष मिटटी लाकर उससे देवी दुर्गा की मूर्तियां बनाते हैं। मान्यता है कि वैश्याओं के कोठे से लाई मिटटी से बनी इन मूर्तियों की पूजा से देवी विशेष रूप से प्रसन्न होती हैं। इन मूर्तियों की कीमत सैकड़ा से लेकर हजार रुपये तक है।

मेरठOct 05, 2021 / 09:28 am

Nitish Pandey

maa_durga_idol_.jpg
Shardiya Navratri 2021: कभी मेरठ के कबाड़ी बाजार में वैश्याओं के बड़े-बड़े कोठे हुआ करते थे। वैसे तो ये कोठे पूरे साल गुलजार रहते थे। लेकिन नवरात्र के शुरूआती दिनों में इन कोठों पर आने वाले लोगों की भीड़ कुछ अधिक हो जाती है। कारण कबाड़ी बाजार के वैश्याओं के कोठे की मिट्टी लेने के लिए मूर्तिकार डेरा डाल देते थे। इन वैश्याओं के कोठे से ली गई मिटटी से देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई जाती थी। जिसकी पूजा नवरात्र के दिनों में की जाती है। आज मेरठ में कोठे तो बंद हो गए, लेकिन अब कोलकाता के सोनागाछी के रेड लाइट इलाके से वैश्याओं के कोठे से मिट्टी मंगाई जाती है और उसकी मूर्तियां बनाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दिखाया कातिलाना अंदाज, जरा संभलकर देखें एक्ट्रेस का ये लुक

कोलकाता के मूर्तिकारीगर लाते हैं वैश्याओं के कोठे की मिट्टी

मेरठ के कई इलाकों में मूर्तियों का निर्माण बड़े पैमाने पर होता है। पुराना सदर, घंटाघर, थापर नगर जैसे इलाकों में मूर्तिकारों की कलाकारी देखी जा सकती है। मेरठ में जब से कबाड़ी बाजार के कोठों पर ताला लगा है उसके बाद से कोलकाता के मूर्तिकार वहां की वैश्याओं के कोठे की मिट्टी लाते हैं और उससे देवी दुर्गा की मूर्ति का निर्माण करते हैं।
दो महीने पहले से आ जाते हैं कोलकाता से मूर्तिकार

थापर नगर में मूर्तिकार प्रमोद प्रजापति बताते हैं कि उनके यहां पर कोलकाता से मूर्ति बनाने वाले कारीगर नवरात्र से दो महीने पहले आ जाते हैं। ये कारीगर ही अपने साथ वैश्याओं के कोठे के मिट्टी लेकर आते हैं। उसके बाद उस मिट्टी को गंगा के किनारे से लाई गई मिट्टी में मिलाया जाता है। इसके बाद देवी दुर्गा की मूर्ति को बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि वैश्याओं के कोठे से लाई गई मिट्टी से बनी मूर्ति का नवरात्र में और दुर्गा पूजा में एक खास महत्व होता है। लेकिन इस पावन पर्व की बात बिना इस महत्व के अधूरी रहती है। उन्होंने बताया कि मेरठ ही नहीं पूरे देश में लोकप्रिय इस पूजा के लिए वैश्याओं के कोठे से ली गई विशेष मिट्टी से माता की मूर्तियों का निर्माण होता है। उन्होंने बताया कि मिट्टी को ‘निषिद्धो पाली’ के नाम से भी पुकारते हैं।
ये है पौराणिक महत्व

नवरात्रि नौ दिनों का त्यौहार होता हैं। नवरात्रि में दुर्गा पूजा की जाती है और यही उनका सबसे बड़ा पर्व होता है। दुर्गा पूजा के दौरान देवी मां की मूर्ति बनाई जाती है। जिसके लिए मिट्टी वैश्याओं के कोठे से भी लाई जाती है। इस बारे में पंडित सुनील शास्त्री बताते हैं कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार दुर्गा पूजा के लिए मां की जो मूर्ति बनती है उसके लिए 4 चीज़ें बहुत ज़रूरी होती हैं। पहली गंगा तट की मिट्टी, गौमूत्र, गोबर और वैश्यालय की मिट्टी या किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां जाना निषेध हो। इन सभी को मिलाकर बनाई गई मूर्ति ही पूर्ण मानी जाती है। ये रिवाज कई सदियों से चला आ रहा है।
वैश्यालय की मिट्टी से बनी मूर्तियों की पूजा से प्रसन्न होती हैं देवी

ऐसी मान्यता है कि वैश्यालय की मिटटी से बनी देवी दुर्गा की इन मूर्तियों की पूजा से देवी प्रसन्न होती हैं और नवरात्र में की गई पूजा और व्रत का फल मिलता है।

Hindi News / Meerut / Navratri 2021: वैश्याओं के कोठे हुए बंद तो कोलकाता के सोनागाछी से आने लगी ‘निषिद्धो पाली’, खासियत जान हो जाएंगे हैंरान

ट्रेंडिंग वीडियो