बसपा के पुराने दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी(Haji Yakub Qureshi) ने राजनीति गलियारों में टिकट को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। इनका कहना है कि देश में किसी भी सीट से वह और परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा।
उधर, बिजनौर लोकसभा सीट से अब ची. विजेन्द्र सिंह बसपा से प्रत्याशी हो सकते हैं। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट दिन दिन ब दिन हॉट होती जा रही है। अभी तक बसपा ही नहीं बल्कि अन्य कोई दल भी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाए हैं। दो दिन पहले बसपा से बदर अली का नाम चर्चाओं में आया था।
CAA को लेकर यूपी में क्या है तैयारी? 2019 के विरोध प्रदर्शन में 19 लोगों की हुई थी मौत
10 मार्च को इनके नाम की घोषणा होना भी तय किया गया था। बताया जा रहा है कि किन्हीं कारणों से बदर अली के नाम पर बसपा हाईकमान ने ब्रेक लगा दिया है। बताया जा रहा है कि त्यागी समाज से एक नेता सबसे आगे चल रहे हैं। वैश्य समाज के हापुड़ निवासी एक व्यक्ति भी टिकट के लिए लगातर बसपा के संपर्क में हैं।