दरअसल, मुरादाबाद के लाजपत नगर निवासी मोनिका त्यागी ने मेरठ के गायत्री हाइट निवासी शेखर त्यागी से 17 साल पहले शादी की थी। पिछले कुछ महीने से विवाद के चलते दंपति अलग-अलग रह रहा था। मोनिका श्रद्धापुरी और शेखर गायत्री हाइट में रह रहा था। दिसंबर-2019 में मोनिका ने नटेशपुरम में एक दुकान में ब्यूटी पार्लर खोला था। इस दुकान का किराया 5800 रुपये और मकान का किराया 2500 रुपये प्रति माह था।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से वह मकान-दुकान का किराया नहीं दे पा रही थी। इस वजह से तनाव में थी। इसके चलते गुरुवार शाम मोनिका ने ब्यूटी पार्लर के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी। काफी देर तक ब्यूटी पार्लर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मोनिका के पति को सूचित किया। वह पुलिस लेकर मौके पर आया। पुलिस ने शव को नीचे उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।