यह भी पढ़ेंः
पंचायत के फैसले के खिलाफ धर्म परिवर्तन करके मंदिर में की शादी, अब पुलिस से लगाई गुहार ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी प्रवीण और पड़ोसी युवक बंटी आपस में दोस्त थे। प्रवीण के ऊपर बंटी के पचास रुपये उधार थे। शनिवार शाम बंटी ने प्रवीण के चाचा नितिन से रुपये मांगे थे। बताया गया कि नितिन ने सुबह रुपये देने की बात की। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। बंटी ने ईंट उठाकर नितिन के सिर में मार दी। दोस्त और चाचा के बीच झगड़े की सूचना पर प्रवीण बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंच गया। इस दौरान बंटी के भाई गौरव और जॉनी भी आ गए थे। उन्होंने प्रवीण को पकड़ लिया। इसके बाद बंटी अपने घर में से चाकू लेकर आया और प्रवीण के पेट पर वार कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उसे लेकर केएमसी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंच गए। घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी और इंस्पेक्टर रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सीओ का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा। उनकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः
मायावती की बढ़ी मुश्किलें, अब पार्टी के 20 नेताओं ने दिया इस्तीफा वारदात के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ था। प्रवीण का एक भाई और पांच बहनें थी। उनका कहना तो यही था कि कुछ देर पहले वह सबके साथ था। खून से लथपथ युवक को लेकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान हत्यारोपितों का पूरा परिवार घर से फरार हो गया।