scriptPFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा | JMB terrorist organization target of youth of West UP After ban on PFI | Patrika News
मेरठ

PFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा

ATS Raid on JMB terrorist organization बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन (JMB) अपनी जड़े जमा रहा है। एटीएस ने इस संगठन के आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चौकाने वाली बात है गिरफ्तार किए गए इन आठ आतंकियों में से चार का कनेक्शन पश्चिमी उप्र के सहारनपुर जिले से है। चारों संदिग्ध आतंकी इसी जिले के रहने वाले हैं। सभी से ATS की टीम पूछताछ कर रही है।

मेरठOct 11, 2022 / 08:24 pm

Kamta Tripathi

PFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा

PFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा

ATS Raid on JMB terrorist organization बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन पश्चिमी उप्र में अपनी जड़े जमाने की फिराक में हैं। इसके लिए JMB ने एक विशेष संप्रदाय के युवकों को जाल में फंसा रहा है। खासकर उन युवकों को जो बेरोजगार हैं और जिनकों रोजगार के साथ आर्थिक मदद की भी जरूरत है। एटीएस की टीम पश्चिमी उप्र के जिलों में गुपचुप तरीके से छापेमारी की। जिसमें काफी अहम जानकारियों के साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हत्थे चढ़े जो बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी के लिए काम कर रहे थे। पिछले महीने भी एटीएस और आईबी की टीम ने पीएफआई PFI के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें दर्जनों संदिग्ध हिरासत में लिए गए थे। पीएफआई की बढ़ती गतिविधियों को देख केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया था। उस दौरान भी पकड़े गए पीएफआई के संदिग्ध कार्यकर्ताओं से पूछताछ में जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश JMB का नाम सामने आया था।
पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) पर खुफिया एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दें कि जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश JMB आतंकी संगठन से जुड़े लोग अलकायदा के संपर्क में भी रहते हैं। अलकायदा पिछले काफी समय में भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। सहारनपुर और देवबंद से गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आंतकियों के संबंध अलकायदा से भी थे। सहारपुर से जिन चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, ये सभी आतंकी कट्ठरपंथी विचारधारा के लोगों को खुद से जोड़ने के साथ उनको जिहाद के लिए भी प्रेरित करते थे। एटीएस की ये कार्रवाई पिछले तीन दिन से चल रही थी। इसमें स्थानीय पुलिस की कोई मदद नहीं ली गई थी। जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) का नेटवर्क पश्चिमी उप्र में तेजी से अपनी जड़े जमा रहा है। खासकर ये संगठन संप्रदाय विशेष की घनी आबादी के बीच पैठ बनाकर वहां के बेरोजगार युवकों को जोड़कर संगठन की चेन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें

जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर के हत्या की साजिश रचने वाले आस मोहम्मद के मेरठ कनेक्शन की जांच करेगी SIT

जमात उल मुजाहिद्दीन बेराजगार युवकों को आर्थिक मदद के साथ ही उनको रोजगार में भी मदद करता है। जिससे युवा वर्ग काफी संख्या में इस आतंकी संगठन से जुड़ रहे हैं। हालांकि पहले इस आतंकी संगठन के मंसूबों के बारे में युवकों को पता नहीं चल पाता। लेकिन जब तक हकीकत पता चलती है काफी देर हो चुकी होती है। जमात उल मुजाहिद्दीन अपना आतंकी नेटवर्क इसी तरह से मजबूत कर रहा है। पकड़े गए आतंकियों में कारी मुख्तयार निवासी गांव मनोहरपुर कोतवाली सदर बाजार,लुकमान निवासी गांव सय्यद माजरा थाना गागलहेड़ी, मोहम्मद अलीम निवासी गांव कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर, कामिल निवासी निवासी गांव जाहीरपुरा कोतवाली देवबंद के रहने वाले हैं। इनके अलावा शहजाद निवासी शामली, मुदस्सिर निवासी नगला इमरती जनपद हरिद्वार उत्तराखंड़, अलीनूर, नवाजिश अंसारी निवासी झारखंड़ को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे एटीएस पूछताछ कर रही है। इनके पास से मोबाइल, दर्जनों सिम और पेन ड्राइव बरामद हुई है।

Hindi News / Meerut / PFI पर प्रतिबंध के बाद अब JMB आतंकी संगठन के निशाने पर WEST UP के युवा

ट्रेंडिंग वीडियो