मेरठ

ओएचई वायर टूटने से रुके जनशताब्दी और शालीमार सहित कई ट्रेनों के पहिए

OHE wire broken in Meerut बारिश में रेलवे ट्रेक पर ओवर हेड इलेक्टिक इक्विपमेंट यानी ओएचई वायर टूटने से जनशताब्दी, शालीमार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के पहिए रूक गए। ओएचई वायर टूटने से जो ट्रेन जहां थी वहीं रूकी रह गई। ओएचई वायर सुबह करीब 9:30 पर टूटा था। जिसके बाद कई ट्रेनें काफी लेट हो गईं। कंट्रोल रुम के दिशा—निर्देश के बाद एक—एक करके ट्रेनों को दूसरी लाइन से गुजारा गया। इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।

मेरठOct 11, 2022 / 12:44 pm

Kamta Tripathi

ओएचई वायर टूटने से रुके जनशताब्दी और शालीमार सहित कई ट्रेनों के पहिए

OHE wire broken in Meerut मेरठ—दिल्ली रेलवे मार्ग पर सिटी स्टेशन से करीब 15 किमी दूर मोहिउद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से आगे मोदीनगर की ओर जाने वाले रेलवे ट्रेक पर ओवर हेड इलेक्टिक इक्विपमेंट ओएचई वायर टूट गया। रेलवे के अनुसार ओएचई वायर करीब साढ़े नौ बजे के आसपास टूटा। इसके बाद जो ट्रेन जहां थीं वहीं खड़ी हो गई।

मेरठ सिटी स्टेशन से सुबह 9:45 पर चली जम्मू—नई दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस मोहिउद्दीनपुर में खड़ी हो गई। इससे कुछ आगे जनशताब्दी मोदीनगर में रुक गई। जनशताब्दी करीब आधा घंटा तक मोदीनगर में ही रूकी रही। फाल्ट डाउन लाइन में होने के चलते दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनें इससे प्रभावित हो गई। दिल्ली कंटोल रूम से मिले दिशा—निर्देश के बाद ट्रेनों को अप लाइन से गुजारा गया।
यह भी पढ़ें

CBI raids in Meerut : मेरठ कैंट बोर्ड में सीबीआई की छापेमारी, सीईओ घर से फरार सुपरवाइजर हिरासत में

इस दौरान सभी ट्रेनें कई घंटे लेट हो गई। शालीमार एक्सप्रेस से काफी संख्या में दैनिक यात्री मोदीनगर,नया गाजियाबाद और गाजियाबाद जाते हैं। ओएचई वायर के टूटने से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शालीमार ट्रेन करीब 2:30 घंटे विलंब हो गई। दूसरी लाइन से ट्रेनों को निकाला गया। इस दौरान माल गाड़ियों को गाजियाबाद और मेरठ स्टेशन पर ही रोक लिया गया। खबर लिखे जाने तक ओएचई वायर को दुरूस्त करने का काम जारी था।

Hindi News / Meerut / ओएचई वायर टूटने से रुके जनशताब्दी और शालीमार सहित कई ट्रेनों के पहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.