यह भी पढ़ेंः
सीएम आफिस से आया आदेश तो एक्शन में आए अफसर, नकली पेट्रोल-डीजल मामले में की बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो खुफिया विभाग हुआ अलर्ट चर्चा है कि सरधना के गांव कपसाड़ के अनुसूचित जाति के बिजेंद्र ने ईसाई धर्म अपनाया है। बिजेंद्र का कहना है कि उसकी बेटी बीमार रहती थी। उसका काफी इलाज कराया था। एक दिन वह बेटी को लेकर चर्च पहुंचा और फादर से संपर्क किया। इसके बाद बेटी को आराम मिलने लगा और वह ठीक हो गई। इसके बाद से बिजेंद्र चर्च में आने लगा और उसके समेत पूरे परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया। सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक का कहना है कि एक परिवार के धर्म परिवर्तन की बात आयी है। इसमें हालांकि कोई आपत्ति वाली नहीं आ रही, लेकिन मामले की जांच कराई जा रही है।