scriptबीमार बेटी को चर्च लेकर पहुंचा परिवार तो अलर्ट हुआ खुफिया तंत्र, जानिए इसकी वजह | Intelligence agencies alert in meerut family religion changed | Patrika News
मेरठ

बीमार बेटी को चर्च लेकर पहुंचा परिवार तो अलर्ट हुआ खुफिया तंत्र, जानिए इसकी वजह

खास बातें

मेरठ के सरधना के गांव कपसाड़ का मामला
मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन चौकन्ना
बीमार बेटी को लेकर चर्चा गया था परिवार

मेरठSep 04, 2019 / 05:03 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में रहने वाला अनुसूचित जाति का परिवार अपनी बीमार बेटी को दिखाने के लिए चर्च गया था। परिवार का कहना है कि चर्च के फादर से संपर्क किया तो बेटी को आराम मिलने लगा। इसके बाद उसका ईसाई धर्म के प्रति लगाव गहरा होता गया और उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया। इस घटना के बाद से खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। किसी तनाव को देखते हुए पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रख रही है।
यह भी पढ़ेंः सीएम आफिस से आया आदेश तो एक्शन में आए अफसर, नकली पेट्रोल-डीजल मामले में की बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

खुफिया विभाग हुआ अलर्ट

चर्चा है कि सरधना के गांव कपसाड़ के अनुसूचित जाति के बिजेंद्र ने ईसाई धर्म अपनाया है। बिजेंद्र का कहना है कि उसकी बेटी बीमार रहती थी। उसका काफी इलाज कराया था। एक दिन वह बेटी को लेकर चर्च पहुंचा और फादर से संपर्क किया। इसके बाद बेटी को आराम मिलने लगा और वह ठीक हो गई। इसके बाद से बिजेंद्र चर्च में आने लगा और उसके समेत पूरे परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया। सरधना थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक का कहना है कि एक परिवार के धर्म परिवर्तन की बात आयी है। इसमें हालांकि कोई आपत्ति वाली नहीं आ रही, लेकिन मामले की जांच कराई जा रही है।

Hindi News / Meerut / बीमार बेटी को चर्च लेकर पहुंचा परिवार तो अलर्ट हुआ खुफिया तंत्र, जानिए इसकी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो